ETV Bharat / state

वोट के लिए कुछ भी करेगा, कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल ने गेहूं की बोरी उठायी तो सुशील गुप्ता ने खेत में फसल काटी - Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 18, 2024, 3:48 PM IST

Haryana election campaign: हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान रोचक तस्वीर भी देखने को मिल रही है. कोई मजदूरों के बीच अपनी पैठ मजबूत करने के लिए खुद बोरा उठा रहा है तो कोई किसानों के साथ फसल काट रहा है. कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से ऐसी तस्वीर सामने आयी है जहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल अपने कंधों पर गेहूं की बोरी उठा रहे हैं तो वहीं आप प्रत्याशी सुशील गुप्ता किसानों के बीच गेहूं की फसल काट रहे हैं.

Haryana election campaign
Haryana election campaign
हरियाणा में चुनाव प्रचार के अनोखे रंग

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में पचीस मई को छठे चरण में लोकसभा चुनाव है. कुरुक्षेत्र में चुनाव प्रचार जोर पकड़ता दिख रहा है. आप प्रत्याशी सुशील गुप्ता और बीजेपी प्रत्य़ाशी पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. हर वर्ग के मतदाता में अपनी पहुंच बनाने के लिए दोनों प्रत्याशी पूरी कोशिश कर रहे हैं.

haryana-election-campaign-kurukshetra-sushil-gupta-harvested-the-crop-naveen-jindal-picked-up-sack-of-wheatअन
अनाज मंडी में बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल

नवीन जिंदल ने कंधे पर बोरा उठाया: कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और प्रसिद्ध उद्योगपति नवीन जिंदल चुनाव प्रचार के लिए रादौर अनाज मंडी गये हुए थे. उस समय वहां मजदूर गेहूं के बोरे ट्रक में लोड कर रहे थे. मजदूरों को बोरा उठाते देख नवीन जिंदल ने भी एक बोरा उठाने की कोशिश की,लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उन्होंने फिर से प्रयास किया और कंधे पर बोरा उठा कर ट्रक तक पहुंचा दिया. इस दौरान नवीन जिंदल ने मजदूरों के साथ फोटो भी खिंचवाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

haryana-election-campaign-kurukshetra-sushil-gupta-harvested-the-crop-naveen-jindal-picked-up-sack-of-wheat
चाय की दुकान पर आप प्रत्याशी सुशील गुप्ता

सुशील गुप्ता ने गेहूं काटी: कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के दौरान पिहोवा में किसान परिवारों से मुलाकात की. सुशील गुप्ता ने लोकसभा में किसानों की समस्या को उठाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ मिल कर खेत में गेहूं की फसल भी काटी. ऐसा कर के उन्होंने संदेश देना चाहा कि वे खुद किसानी करते हैं. इसलिए किसानों की दुःख तकलीफ को समझते हैं. सांसद बनकर वे किसानों की समस्याओं को संसद में उठाएंगे. सुशील गुप्ता चुनाव प्रचार के दौरान थानेसर विधानसभा के मुख्य बाजार में ई-रिक्शा की सवारी की और आम लोगों से बात की. यही नहीं वे चाय की दुकान पर भी नजर आए जहां उन्होंने खुद चाय बनायी और लोगों को पिलाया.

ये भी पढ़ें: करोड़पति नवीन जिंदल बने मजदूर! चुनाव प्रचार के दौरान उठाई गेहूं की बोरी, कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से हैं बीजेपी उम्मीदवार -

ये भी पढ़ें: Exclusive: इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का दावा- कुरुक्षेत्र को दिलाएंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान, जानें नेताओं के विरोध पर क्या कहा

हरियाणा में चुनाव प्रचार के अनोखे रंग

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में पचीस मई को छठे चरण में लोकसभा चुनाव है. कुरुक्षेत्र में चुनाव प्रचार जोर पकड़ता दिख रहा है. आप प्रत्याशी सुशील गुप्ता और बीजेपी प्रत्य़ाशी पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. हर वर्ग के मतदाता में अपनी पहुंच बनाने के लिए दोनों प्रत्याशी पूरी कोशिश कर रहे हैं.

haryana-election-campaign-kurukshetra-sushil-gupta-harvested-the-crop-naveen-jindal-picked-up-sack-of-wheatअन
अनाज मंडी में बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल

नवीन जिंदल ने कंधे पर बोरा उठाया: कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और प्रसिद्ध उद्योगपति नवीन जिंदल चुनाव प्रचार के लिए रादौर अनाज मंडी गये हुए थे. उस समय वहां मजदूर गेहूं के बोरे ट्रक में लोड कर रहे थे. मजदूरों को बोरा उठाते देख नवीन जिंदल ने भी एक बोरा उठाने की कोशिश की,लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उन्होंने फिर से प्रयास किया और कंधे पर बोरा उठा कर ट्रक तक पहुंचा दिया. इस दौरान नवीन जिंदल ने मजदूरों के साथ फोटो भी खिंचवाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

haryana-election-campaign-kurukshetra-sushil-gupta-harvested-the-crop-naveen-jindal-picked-up-sack-of-wheat
चाय की दुकान पर आप प्रत्याशी सुशील गुप्ता

सुशील गुप्ता ने गेहूं काटी: कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के दौरान पिहोवा में किसान परिवारों से मुलाकात की. सुशील गुप्ता ने लोकसभा में किसानों की समस्या को उठाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ मिल कर खेत में गेहूं की फसल भी काटी. ऐसा कर के उन्होंने संदेश देना चाहा कि वे खुद किसानी करते हैं. इसलिए किसानों की दुःख तकलीफ को समझते हैं. सांसद बनकर वे किसानों की समस्याओं को संसद में उठाएंगे. सुशील गुप्ता चुनाव प्रचार के दौरान थानेसर विधानसभा के मुख्य बाजार में ई-रिक्शा की सवारी की और आम लोगों से बात की. यही नहीं वे चाय की दुकान पर भी नजर आए जहां उन्होंने खुद चाय बनायी और लोगों को पिलाया.

ये भी पढ़ें: करोड़पति नवीन जिंदल बने मजदूर! चुनाव प्रचार के दौरान उठाई गेहूं की बोरी, कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से हैं बीजेपी उम्मीदवार -

ये भी पढ़ें: Exclusive: इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का दावा- कुरुक्षेत्र को दिलाएंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान, जानें नेताओं के विरोध पर क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.