ETV Bharat / state

हरियाणा के नवनियुक्त सीएम नायब सिंह सैनी के घर पर जश्न, आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 12, 2024, 10:43 PM IST

Haryana CM Nayab Singh Saini
Haryana CM Nayab Singh Saini

Haryana CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के नवनियुक्त सीएम नायब सैनी के घर पर खुशी का माहौल है. उनके आवास पर लोग ढोल नगाड़े बजाकर और मिठाईयां खिलाकर खुशी मना रहे हैं. जिसके चलते सीएम आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

Haryana CM Nayab Singh Saini

अंबाला: हरियाणा की सियासी उठापटक के बीच नए गठन के बाद जैसे ही नायब सिंह सैनी के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री पद के लिए हुई, वैसे ही उनके घर पर खुशी का माहौल बन गया और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. जिसके चलते नायब सैनी के कुरुक्षेत्र आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई.

2014 में विधायक बने नायब सिंह सैनी: अंबाला के नारायणगढ़ के गांव मिर्जापुर के रहने वाले नायब सिंह सैनी ने 2014 में बीजेपी से चुनाव लड़ा और वह जीत गए और विधायक बन गए. फिर उनको मंत्री बना दिया. उसके बाद 2019 में उन्होंने कुरुक्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ा और उन्होंने वहां पर भी जीत का परचम लहरा दिया और कुरुक्षेत्र से सांसद बन गए. इसके बाद कुछ दिन पहले ही उनको बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.

सीएम आवास की बढ़ाई सुरक्षा: हरियाणा में जैसे ही बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट गया, वैसे ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद नायब सिंह सैनी को चंडीगढ़ की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री चुना गया. सैनी के मुख्यमंत्री बनते ही उनके निवास स्थान गांव मिर्जापुर में जश्न का माहौल बन गया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता भी वहां पहुंचना शुरू हो गए. जहां मिठाईयां बांटकर और ढोल नगाड़े बजाकर खुशी मनाई गई. जिसके चलते उनका आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

परिजनों को नायब सैनी पर गर्व: सीएम नायब सैनी के घर पहुंची मीडिया ने जब परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि 'हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारा बच्चा इतने बड़े पद पर पहुंच गया है. हमने ऐसा कभी सपने में भी सोचा नहीं था, लेकिन भगवान की कृपा से सब अच्छा हो गया. उनके परिवार के सदस्य ने कहा कि सबसे पहले वे अपने गांव के खेड़े को बधाई देना चाहते हैं और यहां आसपास जितने भी गांव हैं उन सबको बधाई देते हैं. आज बहुत ही खुशी और गर्व का दिन पूरे परिवार और प्रदेश के लिए है'.

'साधारण परिवार का बच्चा बना सीएम': उन्होंने कहा कि 'ये बीजेपी पार्टी की ही पावर है जो एक साधारण से परिवार से उठाकर बच्चे को इतने बड़े पद पर पहुंचा दिया. हमारे सैनी समाज के लिए गर्व की बात है और 36 बिरादरी के लिए बड़े ही गर्व की बात है'. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 'अब गांव ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की तरक्की होगी. विकास की रफ्तार भी तेज होगी. हमारा बच्चा काबिल था और आगे जनहित में अच्छे काम करेगा'.

ये भी पढ़ें: Haryana Politics Live: बुधवार को नायब सिंह सैनी की अग्निपरीक्षा, हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट, 48 विधायकों के समर्थन का दावा

ये भी पढ़ें: Haryana New CM Nayab Saini: जानिए कौन हैं हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.