ETV Bharat / state

चुनावी साल में सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान- हरियाणा में जल्द भरे जाएंगे 60 हजार ग्रुप C और D के पद

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 11:25 AM IST

Group C and D Recruitment in Haryana BJP JJP alliance: चुनावी साल में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि है कि हरियाणा में ग्रुप सी और डी के लगभग 60 हजार पद जल्द भरे जाएंगे. सीएम ने बताया कि बीजेपी आगामी चुनाव किन मुद्दों पर लड़ेगी. वहीं, आगामी चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के सवाल पर सीएम ने क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

CM Manohar lal visit Bhiwani Group C and D Recruitment in Haryana
हरियाणा में गठबंधन और चुनाव पर सीएम मनोहर लाल का बयान.

हरियाणा में गठबंधन और चुनाव पर सीएम मनोहर लाल का बयान.

भिवानी: लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहुत बड़ा ऐलान किया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की लगभग 60,000 भर्तियां जल्द पूरी कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा कि पहले ग्रुप सी का परिणाम निकाला जाएगा. उसके बाद ग्रुप डी की भर्ती की जाएगी.

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर बड़ा बयान: इसके अलावा आगामी चुनाव में हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन जारी रहने को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि यह एक राजनीतिक विषय है. इसका जवाब वे भविष्य में देंगे. राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के द्वारा बीजेपी पर राजनीति किए जाने के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी की कोई रणनीति राम पर आधारित नहीं है. इसके साथ ही सीएम तंज कसते हुए कहा कि जो लोग राम के नहीं, वे किसी काम के नहीं और कहीं के नहीं हैं.

CM Manohar Lal Visit Bhiwani
भिवानी दौरे पर सीएम मनोहर लाल.

बीजेपी इन मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव: इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हो सकते हैं, लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें कोई भी संकेत नहीं आया है कि चुनाव एक साथ होंगे. ऐसे में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अपने पूर्व निर्धारित समय में होने की संभावना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी स्वच्छ शासन, प्रशासन, पारदर्शिता, अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने और आखिरी पंक्ति के व्यक्ति को मुख्य धारा में लाकर खड़ा करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा और हरियाणा विधानसभा में पहले से भी अधिक बहुमत मिलेगा.

इंडिया गठबंधन पर तंज: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि जनता द्वारा नकारे गए दल इकट्ठा होकर बीजेपी को हराना चाहते हैं, जबकि पिछले 10 वर्षों से जो बदलाव की बयार बह रही है, उससे स्पष्ट है कि जनता इंडिया गठबंधन के दलों के प्रभाव को नकार चुकी है.

ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल का INDI गठबंधन पर निशाना, कहा- दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार के NDA में आने पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा- नए गठबंधन इंडि की भिंडी बन गई है, कोई भी तलकर खा जाएगा

Last Updated : Jan 30, 2024, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.