ETV Bharat / state

हरियाणा बजट सत्र: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कई अहम विधेयक हुए पारित

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 28, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 9:28 AM IST

Haryana Budget Session 2024 Update
हरियाणा बजट सत्र का अंतिम दिन

15:22 February 28

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कई अहम विधेयक हुए पारित

विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित : हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आखिरी दिन सदन में कई अहम विधेयक पारित किए गए. स्थगित होने के पहले सीएम ने सदन में बोलते हुए कहा कि 1 मार्च से डिस्टिलरी में प्लास्टिक बोतल की कांच की बोतल का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया था लेकिन अब इसको मैंडेटरी की जगह ऑप्शनल किया गया है.

15:14 February 28

सदन में पारित हुए कई विधेयक

सदन में पारित हुए कई विधेयक : सदन में कई विधेयक पेश किए गए. हरियाणा भूमि समेकन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक 2024, हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक 2024, हरियाणा शव सम्मान विधेयक 2024, हरियाणा निजी कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक 2024 पारित किया गया. वहीं हिसार महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक 2024, हरियाणा पिछड़े वर्ग (सेवाओं तथा शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिले में आरक्षण) संशोधन विधेयक 2024, हरियाणा राज्य खेल संघ (पंजीकरण और विनियमन) विधेयक 2024 भी पारित किया गया.

14:59 February 28

राजस्थान से पानी के समझौते पर विधानसभा में हंगामा

राजस्थान से पानी के समझौते पर हंगामा : विधानसभा में विपक्ष ने राजस्थान के साथ यमुना के पानी को लेकर समझौते के मुद्दे पर हंगामा किया. विपक्ष ने समझौते की कॉपी की डिमांड की और समझौते के विरोध में हंगामा किया. विपक्ष की मांग पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष को MOU की कॉपी दी जाएगी. लेकिन इसके बावजूद विपक्ष का हंगामा जारी रहा और फिर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

14:52 February 28

विधानसभा में राज्य गीत के चयन पर चर्चा

राज्य गीत के चयन पर चर्चा : विधानसभा में राज्य गीत के चयन पर चर्चा हो रही है. राज्य गीत चयन के लिए बनाई कमेटी ने दो गीत सदन में रखे हैं. सदन में दोनों गीतों को सुनाया गया. अब विधानसभा सदस्यों की राज्य गीत को लेकर रायशुमारी की जा रही है.

13:02 February 28

सहकारिता विभाग में अनियमितता की जांच के लिए टास्क फोर्स

सहकारी समितियों में अनियमितता पर सीएम का बड़ा ऐलान: विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन सीएम मनोहर लाल ने सदन में घोषणा की है कि ACB के अंतर्गत एक अलग टास्क फोर्स बनाई जाएगी. ये टास्क फोर्स केवल सहकारी समितियों की अनियमितताओं की जांच करेगी.

बजट सत्र के अंतिम दिन सहकारी परियोजनाओं में घोटाले से सम्बंधित ध्यानाकर्षण पस्ताव पर चर्चा हुई. सहकारी विभाग में हुए अनियमितता पर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जवाब दिया.

12:58 February 28

बजट सत्र के अंतिम दिन पानी के मुद्दे पर तपा सदन.

पानी के मुद्दे पर सदन में संग्राम: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने सवाल पूछा कि सरकार वन एवं सिंचाई विभाग के बीच टकराव के कारण बिडोली माइनर के पुनर्निर्माण का कार्य निष्पादन करने में विफल रही है. क्या यह तथ्य है कि गांव पटौदी खुर्द बड़वाला और बिडोली के लोगों को पीने का पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. यदि सामना करना पड़ रहा है तो उसके कारण क्या बीदोला माइनर के पूर्व निर्माण की ठोस योजना क्या है जो कि पिछले 2 वर्षों से अब तक लंबित है? किरण चौधरी ने कहा कि जानकारी मिली है कि 3 सब माइनरों को जोड़ा गया है, जिसमें पहले से पानी नहीं आता. उन्होंने कहा कि सरपंचों ने लिखकर दिया है हमारे जोड़ खाली पड़े हैं पानी नहीं आता.

इस सवाल पर कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि विभाग में टकराव की बात कही गई है. विभागों में टकराव नहीं होता यह कानूनी प्रक्रिया है. 70 प्रतिशत नहर बन चुकी है, बाकी 30 प्रतिशत बन जाएगी. जेपी दलाल ने कहा कि लगभग तोशाम हलके के वाटर वर्क्स में पानी है. हमने सिंचाई का पानी भी दिया है. एक योजना के तहत तोशाम को पानी मिलेगा, लेकिन उसका विरोध हो रहा है.

किरण चौधरी ने कहा कि सावल का जवाब दें, ध्यान न भटकाएंय राजस्थान ने हमेशा हमारा विरोध किया है.

इसके बाद किरण चौधरी और जेपी दलाल के बीच हुई सदन में तीखी बहसबाजी हुई. वहीं, इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विषय को मिक्स न करें. सीएम ने कहा कि पानी के विषय पर इतना कंफ्यूजन करने की जरूत नहीं है. पीने के पानी की कमी को दूर करने के लिए प्रयास हो रहे हैं. पिछले दिनों एक समझौता हुआ है उसको लेकर सवाल उठता है. सीएम ने कहा कि दोनों गांव का पानी गडौला से नहीं आता है.

12:49 February 28

हरियाणा बजट सत्र के अंतिम दिन डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में रोड कनेक्टिविटी देशभर में अच्छा है.

हरियाणा में सबसे बेहतर रोड कनेक्टिविटी: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा "देशभर में हरियाणा में सबसे बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी है. हरियाणा 2 प्रतिशत आबादी का प्रदेश है उसके बावजूद प्रदेश में 11-एक्सप्रेस-वे और 35 नेशनल हाईवे हैं. हिसार-महेंद्रगढ़-तावडू को रोड के माध्यम से जोड़ा जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि 152-D का महेंद्रगढ़ को फायदा मिल रहा है. मानेसर-महेंद्रगढ़ एक्सप्रेसवे की मांग पर भी विचार किया जाएगा."

12:33 February 28

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन विधायकों ने अपने क्षेत्र से संबंधित सवाल पूछे

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र अंतिम दिन: सदन में विधायक लीला राम गुर्जर ने पूछा कि कैथल शहर में महादेव कॉलोनी सिरसा सड़क पर एक राजकीय प्राथमिक विश्वविद्यालय खोलने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचार अधीन है? अगर है तो विद्यालय के निर्माण कार्य कब तक स्वीकृत किए जाने की संभावना है?

इस सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि मामला विचारधीन है. जमीन खरीदने में 6 माह का समय लगेगा, उसके बाद काम शुरू होगा. वहीं, घनश्याम सर्राफ ने चिकित्सा महाविद्यालय को लेकर सवाल पूछा कि भिवानी में चिकित्सा महाविद्यालय कब तक आरंभ किए जाने की संभावना है?

इस सवाल के जवाब में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मेडिकल कॉलेज 2024-25 तक शुरू हो जाएगा.

कांग्रेस विधायक मामन खान ने पूछा क्या विकास एवं पंचायत मंत्री बताएंगे कि क्या राज्य में प्रत्येक विधायक की अनुशंसा पर पांच करोड़ तक की राशि के विकास कार्यक्रम के निष्पादन के लिए वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कोड 25284 के अंतर्गत घोषणा की गई थी यदि हां तो जिला नहीं में संबंधित विधायकों द्वारा अनुशासित विकास कार्य की विधानसभा वार वर्तमान स्थिति क्या है और उपरोक्त विकास कार्य के निष्पादन में देरी के क्या कारण है?

मामन खान ने कहा फिरोजपुर झिरका में 31 में से 24 काम पूरे हुए हैं, मेरे पास सूची है .पुन्हाना का पैसा पंचायत के पास है. पुन्हाना में 49 काम दिए केवल 8 पूरे हुए हैं, काम पूरा क्यों नहीं हुआ? खातों में पैसा नहीं है, पैसा खुर्दबुर्द हुआ है.

इस सवाल पर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि आरोपों की जांच करवाई जाएगी. मामन खान ने कहा कि 5 करोड़ दिया था, लेकिन 3 साल से काम नहीं हुआ. पंचायत मंंत्री ने कहा पहले मैनुअल होता था, अब ई टेंडरिंग से होता है. पैसा कहां है और अभी तक काम क्यों नहीं हुआ इसकी जांच करवाई जाएगी.

सुरेंद्र पंवार ने पूछा कृषि विभाग या विकास कार्य को निष्पादित करवाने वाला विभाग किसानों को मुआवजा देगा? विकास कार्य के कारण किसानों की फैसले क्षतिग्रस्त हो गई है और यदि किसानों को समय पर पैसा नहीं दिया गया तो सरकार द्वारा विभाग पर क्या कार्रवाई की जाने की संभावना है?

गांव जटवाड़ा में ट्रेन नंबर 6 के कारण 50 एकड़ से अधिक फसल क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा देने का कोई प्रस्ताव सरकार की जरूरत ही है यदि है तो उसका क्या ब्यौरा है?

सुरेंद्र पंवार ने कहा कि जटवाड़ा गांव में 70 एकड़ फसल खराब हो चुकी है क्योंकि 4 साल से पानी भरा हुआ है. पिछले 4 साल से लगातार गुहार लगा रहे हैं, मंत्री से भी मिल चुके हैं.

इस पर डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि 2015 में अमृत योजना शुरू हुई थी 2019 में खत्म होनी थी, जिसे 2024 तक बढ़ा दिया गया था, इसके चलते जो नुकसान हुआ उसका मुआवजा देंगे. इसको एग्जामिन करवा लिया जाएगा जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. जल्द से जल्द सर्वे पूरा कर 3 महीने में मुआवजा देंगे.

नर्सिंग महाविद्यालय में कक्षाओं को लेकर सवाल: लक्षमण यादव ने नर्सिंग महाविद्यालय में कक्षाएं शुरू करने को लेकर सवाल पूछा. विधायक ने कहा 88 प्रतिशत पहले ही हो चुका है 12 प्रतिशत बचा हुआ काम है कब तक पूरा होगा?

इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसकी जानकारी ली जाएगी. अनिल विज ने कहा कि नर्सिंग की जरूरत है. 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेज हॉस्पिटल के साथ बनाए हैं.

घनश्याम दास अरोड़ा ने अपने हलके में बरसाती जल निकासी को लेकर सवाल पूछा. इस पर कैबिनेट मंत्री मंंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा 5 हजार 48 मीटर बरसाती नाले की लम्बाई है. 270 मीटर का एरिया रहता है. इसकी किसी वजह से जमीन उपलब्ध नहीं हुई तो उसकी जमीन ले ली है. एफसीआर से अनुमति मिलनी है. 5 महीने का समय नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कर देंगे. इसके बाद घनश्याम दास ने पूछा कि इसमें कार्यवाही क्यों नहीं की गई? इस पर डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जमीन नहीं मिली थी. सपीकर ने पूछा बिना जमीन मिले टेंडर कैसे हुए. इसके बाद डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि इसकी जांच करवाएंगे.

बीबी बत्रा ने पूछा सवाल उनके हल्के में ड्रेन को कवर करके पार्क बनाने का सवाल कहा कि रैन बसेरा नहीं है. इस पर सीएम ने कहा कि पहले से रैन बसेरा वहां बना है, उसके पास पार्क बनाने से क्या दिक्कत हो सकती है. बीबी बत्रा ने कहा रैन बसेरा के नाम पर केवल एक कमरा बनाया गया है.

विधायक ईश्वर सिंह ने पूछा कि मेरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पट्टा धारकों और निवासियों को मलिकानाहट प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विकास एवं पंचायत मंत्री तथा शहरी स्थानिय निकाय मंत्री की अध्यक्षता में संयुक्त समिति का गठन किया गया था. इन्हें मालिकाना हक देने के संबंध में इस समिति द्वारा क्या कार्रवाई की गई है? इस पर मंत्री ने कहा कि समिति बनाई गई थी एक भी मीटिंग हुई है, पॉजिटिव माहौल में बैठक हुई है इसका हल होगा।

कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट: यमुना केनाल से हरियाणा और राजस्थान में हुए समझौते का मुद्दा रघुबीर कादियान ने फिर सदन में सवाल उठाया. इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा 2001-2002 में एक समझौता फिर हुआ था, इन्होंने एक एग्रीमेंट दिखाया है. सीएम ने कहा कि हमारी जीतनी आवश्यकता थी, 13 हजार क्यूसेक वो हमें दे दो. हथनीकुंड बैराज इसके बाद 18 हजार क्यूसेक किया. अब कैपेसिटी 24 हजार क्यूसेक हो गया है. सीएम ने कहा कि 18 हजार क्यूसिक हम ले रहे हैं. सीएम ने कहा कि पंजाब की तरह हमारी मान्यता नहीं है, स्पेयर पानी अगर है तो वो भी नहीं देंगे. सीएम ने कहा कि बाढ़ के पानी को अगर कोई इस्तेमाल करना चाहता है तो हमें क्या आपत्ति हो सकती है?

इस पर रघुबीर कादियान ने कहा हमारी चिंता है कि 24 हजार क्यूसेक से निचे भी पाइप से पानी चलेगा? इसके बाद सीएम ने कहा कि 18 हजार क्यूसेक के ऊपर का हेड हमने बनाया है. कांग्रेस के विधायकों ने आपत्ति दर्ज की और नारेबाजी कर कांग्रेस विधायकों ने वॉक आउट किया.

11:46 February 28

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही जारी है.

सदन में उठा पानी का मुद्दा: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही जारी है. सदन में आज पानी का मुद्दा उठा. कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि पानी की किल्लत की वजह से परेशानी बढ़ रही है.

10:31 February 28

Haryana Budget Session 2024 Update: हरियाणा बजट सत्र 2024 का आज अंतिम दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होगी.

चंडीगढ़: हरियाणा बजट सत्र 2024 का आज आखरी दिन है. प्रश्नकाल के साथ आज सदन की कार्रवाई शुरू होगी. सदन में आज सरकारी परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होने वाली है. इसके बाद विधेयकों पर चर्चा होगी. सत्र के अंतिम दिन आज सदन में हंगामे के आसार बन रहे हैं.

सदन में आज पारित किये जाने वाले विधेयक

  1. हरियाणा राज्य खेल संघ (पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024.
  2. हरियाणा परियोजना भूमि समेकन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक, 2024.
  3. हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024
  4. हिसार महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक, 2024
  5. हरियाणा निजी कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024
  6. हरियाणा पिछड़े वर्ग (सेवाओं तथा शैक्षणि संस्थाओं में दाखिले में आरक्षण) संशोधन विधेयक 2024.
  7. हरियाणा शव का सम्मानजनक निपटान विधेयक 2024

ये भी पढ़ें: हिमाचल में राजनीतिक संकट: बतौर पर्यवेक्षक शिमला दौरे पर भूपेंद्र हुड्डा, बागी कांग्रेस विधायक भी पंचकूला से लौटे

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट सत्र : CM ने विपक्ष को दिखाया आईना, झज्जर में कमिश्नरेट बनेगा, शराब की बोतल पर चाचा-भतीजे में तीखी बहस

Last Updated :Feb 29, 2024, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.