ETV Bharat / state

यूपी लोकसेवा आयोग के नए परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय ने कार्यभार संभाला, भर्ती परीक्षाओं को करवाना होगी चुनौती

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 7:34 PM IST

शासन ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) के नए परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति कर दी है. प्रयागराज में एडीएम फाइनेंस रहे हर्षदेव पांडेय ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है.

ो

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यूपी लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक के पद पर पीसीएस अधिकारी हर्षदेव पांडेय की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही हर्षदेव पांडेय ने परीक्षा नियंत्रक के पद पर कामकाज शुरू कर दिया है और अब उनके सामने साल 2024 की भर्ती परीक्षाओं को परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक करवाने की चुनौती है. इसी के साथ जिस तरह से पेपर लीक होने के बाद आयोग के परीक्षा नियंत्रक के पद पर हर्षदेव पांडेय की तैनाती की गई ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह भी रहेगी कि वो आयोग की सभी परीक्षाओं को शुचिता और गोपनीयता के साथ संपन्न करवाएं.

11 फरवरी को कराई गई थी परीक्षा : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की तरफ से 11 फरवरी को प्रदेश भर में आरओ/एआरओ की परीक्षा करवाई गई थी. जिसका परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था. इस मामले के बाद पूरे प्रदेश में अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया था और अंत मे फरवरी माह के अंत में सरकार ने भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी थी. साथ ही सरकार ने पूरे मामले की एसटीएफ से जांच करवाने का आदेश दिया था. यूपी सरकार की तरफ से आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को पद से हटाकर राजस्व परिषद में तैनात कर दिया गया था. जिसके बाद शासन की तरफ से हर्षदेव पांडेय को आयोग का नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त कर दिया गया और उन्होंने बुधवार आयोग में परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार ग्रहण कर लिया. इससे पहले हर्षदेव पांडेय प्रयागराज में एडीएम प्रशासन के पद पर कार्यरत थे, जिनका हाल ही में वाराणसी तबादला हुआ था. उन्हें यूपी लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक के पद पर तैनात कर दिया गया है.


11 फरवरी को हुआ था आरओ/एआरओ का पेपर लीक : यूपी लोकसेवा आयोग की तरफ से 11 फरवरी को आरओ/एआरओ की भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. जिस परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया में लीक हो गया था उसके बाद यूपी लोकसेवा आयोग ने 2 फरवरी को भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा करवाने का आदेश जारी कर दिया था. उसके बाद 3 मार्च को आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को पद से हटा दिया गया है. उन्हें आयोग से हटाकर राजस्व परिषद में पोस्टिंग कर दी गई है. इसी के साथ यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार की तरफ प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में पेपर लीक से जुड़े मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने आयोग के सचिव की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : RO-ARO पेपर लीक मामला : यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

यह भी पढ़ें : UPPSC की परीक्षा का कैलेंडर आ गया, जानिए कब कौन सी परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.