ETV Bharat / state

UPPSC की परीक्षा का कैलेंडर आ गया, जानिए कब कौन सी परीक्षा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 12:34 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 6:13 AM IST

यूपी लोकसेवा आयोग ने 2024 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से साल 2024 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है.आयोग की तरफ से जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक 11 फरवरी से लेकर 17 नवंबर तक विभिन्न विभाग और पदों पर की जाने वाली भर्तियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आयोग की तरफ से जारी किए गए विज्ञापन में 15 परीक्षाओं के लिए अलग अलग तिथियों की घोषणा की गयी है जबकि 22 तिथियां रिजर्व रखी गयी हैं. इस प्रकार से आयोग के परीक्षा कैलेंडर कुल 37 तारीखें अंकित हैं जिसमें 22 दिन रिजर्व हैं जबकि 15 दिनों में अलग अलग परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. यूपी लोक सेवा आयोग की सबसे महत्वपूर्ण पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को होगी जबकि मुख्य परीक्षा के लिए कैलेंडर में 7 जुलाई से तारीख तय की गई है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से शुक्रवार की रात में 2024 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. परीक्षा कैलेंडर की शुरुआती दो दिन से लेकर वर्ष के अंत के तीन दिन भी रिजर्व रखे गए हैं. आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के रिजर्व दिन इस प्रकार हैं.28 जनवरी, 4 व 25 फरवरी, 3 व 9 मार्च, 28 व 30 अप्रैल, 1,5, 12 व 19 मई, 2, 16 व 30 जून, 21 जुलाई, 6 अगस्त, 8 सितंबर, 6 व 27 अक्टूबर, 17 नवंबर और 15 व 22 दिसम्बर का दिन रिजर्व रहेगा. इन रिजर्व दिनों में भी जरूरत पड़ने पर टलने रुकने अथवा किसी कारण से स्थगित होने वाली परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है साथ ही कोई नयी भर्ती परीक्षा भी इन 22 रिजर्व दिनों में करवायी जा सकती है.



कब कौन सी परीक्षा होगी

  • 11 फरवरी - समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2023
  • 17 मार्च - सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024
  • 22 मार्च - स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा 2023
  • 7 अप्रैल - सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा 2023
  • 9 अप्रैल - अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 (शॉर्टहैंड/टाइपिंग)
  • 24 अप्रैल - स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा 2023
  • 9 जून - स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा 2023
  • 19 जून - सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा 2023
  • 7 जुलाई से - सम्मिलित राज्य/प्रवर अधर्धीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2024
  • 28 जुलाई - समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (मुख्य) परीक्षा 2023
  • 18 अगस्त - उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा ( अध्यापन) सेवा परीक्षा 2021 (अवशेष विषय)
  • 25 अगस्त - उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023
  • 15 सितंबर - चिकित्साधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023
  • 20 अक्टूबर -चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023, चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक ( स्क्रीनिंग)परीक्षा 2023
  • 10 नवम्बर - वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023

ये भी पढ़ेंःअयोध्या पहुंचा 500 किलो का 'सोने' का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में दोहराया जाएगा 400 साल पुराना इतिहास, बाबा विश्वनाथ के बाद होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Last Updated : Jan 14, 2024, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.