ETV Bharat / state

ग्वालियर में अग्निवीरों से बोले राहुल गांधी- सरकार में आए तो इस योजना में करेंगे बदलाव, जरुरत पड़ी तो बंद करेंगे

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 12:35 PM IST

Rahul gandhi in gwalior : शनिवार को ग्वालियर पहुंची यात्रा का पड़ाव रात में ग्वालियर रहा. इसके बाद रविवार को राहुल गांधी की यात्रा शिवपुरी की और बढ़ रही है.

Rahul gandhi in gwalior
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

ग्वालियर में राहुल गांधी ने किया भावी अग्निवीरों से संवाद

ग्वालियर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat jodo nyay yatra) का आज मध्यप्रदेश में दूसरा दिन है, ग्वालियर पहुंचे राहुल गांधी ने रविवार को पूर्व सैनिकों और भावी अग्निवीरों से संवाद किया, जहां उन्होंने कहा कि इस अग्निपथ योजना से अग्निवीरों को सम्मान नहीं मिल सकता. सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया है. इस संवाद के बाद ETV भारत ने उन युवाओं से बातचीत की जो इस संवाद में शामिल थे.

एक घंटे तक राहुल गांधी ने की चर्चा

इस विशेष चर्चा में मौजूद रहे अग्निवीरों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राहुल गांधी ने करीब एक घंटे अग्निपथ योजना और सेना में भर्ती की तैयारी करने के साथ ही वेटिंग लिस्ट में शामिल युवाओं से बातचीत की की है. जिसमें उन्होंने बताया की किस तरह यह योजना आज के युवाओं को वो सम्मान नहीं दिला रही, जिसके सपने वे सेना में भर्ती होने को लेकर देखते आए थे.

युवाओं ने बयां किया अपना दर्द

युवाओं ने इस दौरान अग्निपथ योजना और अग्निवीर कहे जाने को लेकर भी अपना दर्द बयां किया. इन युवाओं का कहना है कि आज वाकई अग्निवीरों का कोई सम्मान नहीं है. उनके जो साथी अभी अग्निवीर बनकर सेना में भर्ती हुए हैं, उन्हें सेना में हीन भावना से देखा जाता है और डराया जाता है.

Read more -

आम चुनाव के पहले राहुल गांधी के लिए जुटी भीड़ क्या बन पाएगी कांग्रेस की संजीवनी, या फिर नतीजा सिफर होगा

2019 में कांग्रेस की जिस सीट से हारे थे सिंधिया, अब बीजेपी ने वहीं कमल खिलाने उतारा, जानें क्या होगा असर?

लोगों ने अग्निवीर नहीं 'चार साल' दिया नाम

एक अन्य युवा ने बताया कि वह दो साल से तैयारी कर रहा है, लेकिन मेरिट में रह गया. उसका कहना है कि जब वह तैयारी के लिए जाता है तो उन्हें अग्निवीर नहीं बल्कि 'चार साल' के नाम से बुलाया जाता है. वे सैनिक बनने जा रहे लेकिन इस तरह से अपमानित होना पड़ रहा है. वहीं युवाओं ने बताया कि राहुल गांधी ने संवाद में कहा है कि इस योजना में 6 महीने ट्रेनिंग करने वाला अग्निवीर अगर किसी अन्य देश के सैनिक से लड़ने जाएगा तो वह उसके सामने कैसे टिक पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.