ETV Bharat / state

कोरबा में गोंगपा प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन, अब तक 11 अभ्यर्थियों ने लिए फॉर्म - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 13, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 6:50 PM IST

Lok Sabha Election 2024
कोरबा में गोंगपा प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कोरबा लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए पहले दिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्याम सिंह मरकाम ने नामांकन दाखिल किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के बेटे ने कलेक्टोरेट से नामांकन पत्र लिया.पहले दिन कुल 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया है.

कोरबा : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है.इसके लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरु हो चुकी है. कोरबा लोकसभा के लिए पहले दिन 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म लिया है.अब तक कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत, बीजेपी से सरोज पाण्डेय, गोंगपा से श्याम सिंह मरकाम, शक्ति चेतना पार्टी से कमलदेव, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से रेखा तिवारी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से दिलीप कुमार मिरी, बहुजन समाज पार्टी से दुजराम बौद्ध, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अम्बेडकर से प्रियंका पटेल, कमाल खान निर्दलीय, रमेश दास महंत और राजेश पाण्डेय ने निर्दलीय फॉर्म लिया है.


गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम पूरे छत्तीसगढ़ में इकलौते ऐसे विधायक हैं,जो तीसरे दल से हैं. तुलेश्वर मरकाम पाली तानाखार से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. इसलिए लोकसबा चुनाव में पाली तानाखार के वोटर्स बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. गोंगपा ने पाली तानाखार में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को कड़ी टक्कर दी थी.अब लोकसभा चुनाव में भी गोंगपा इसी उम्मीद में है. गोंगपा के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम ने पहले दिन अपना नाम निर्देश पत्र भी जमा किया है.लिहाजा वो नामांकन जमा करने वाले पहले अभ्यर्थी बन गए हैं.

''हम जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं. जबकि भाजपा और कांग्रेस मुद्दा विहीन हैं. हमने एक विधायक जितवाकर विधानसभा में भेजा है. अब हमारा प्रयास है कि कोरबा लोकसभा सीट से भी एक सांसद जितवाकर दिल्ली भेजेंगे.''- कुलदीप मरकाम, गोंगपा नेता

निर्दलीयों ने भी आवाज की बुलंद : कोरबा लोकसभा आठ विधानसभा क्षेत्र से मिलकर बनता है. यह तीन जिलों तक फैला हुआ है. मरवाही विधानसभा क्षेत्र के निवासी कमाल खान जो पूर्व में शिक्षक रहे हैं, उन्होंने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन खरीदा है. कमाल खान ने कहा कि मैं कर्मचारियों के संगठन का अध्यक्ष रहा हूं. प्रधान पाठक के पद से रिटायर्ड हूं. अब मैं कर्मचारीहित के लिए संसद का चुनाव लड़ रहा हूं. लोगों को एक तीसरा विकल्प मिलेगा, इसलिए मैं चुनाव मैदान में उतरा हूं.


गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की धार से बदल सकता है समीकरण : छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में यदि नजर डालें तो ये बात सामने आएगी कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपनी मौजूदगी कई सीटों में दर्ज कराई है.इन्हीं में से एक सीट पाली तानाखार भी है.जहां से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का उम्मीदवार विधानसभा पहुंचा.यही नहीं पार्टी ने भरतपुर सोनहत, बैकुंठपुर, मरवाही जैसी जगहों पर जिन प्रत्याशियों को खड़ा किया. उन सभी प्रत्याशियों ने जमकर वोट बटोरे.इन वोटों को जोड़ा जाए तो आपको आंकड़े देखकर हैरानी होगी. कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभाओं मे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने डेढ़ लाख से भी ज्यादा वोट इकट्ठा किया था.इस लिहाज से देखा जाए तो लोकसभा में गोंगपा विरोधियों के लिए खतरे की घंटी बजा सकती है.

ईवीएम में होती है धांधली, बैलेट पेपर से ही होगा निष्पक्ष चुनाव :बीरेश ठाकुर - Loksabha Elections 2024
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर नामांकन फॉर्म की सबसे ज्यादा बिक्री, कहीं बैलेट पेपर से चुनाव तो नहीं है वजह - Lok Sabha Election 2024
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया, संतोष पाण्डेय और भूपेश बघेल ने लिए फॉर्म - Lok Sabha Elections 2024
Last Updated :Apr 13, 2024, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.