सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. सड़क क्रॉस कर रही एक युवती को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवती सहित गाड़ी सड़क किनारे खेत में जा घुसी.
इस हादसे में युवती की मौत हो गई. यह सड़क हादसा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह दर्दनाक हादसा उपमंडल पांवटा साहिब के तहत मेहरूवाला में सामने आया है. मृतका की पहचान बबली के तौर पर हुई है.
एसडीपीओ अदिति सिंह ने जानकारी देते हुए कहा "रविवार सुबह 11 बजे के करीब बबली मेहरुवाला में सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से सिंघपुरा की तरफ से तेज रफ्तार कार आई और बबली को टक्कर मार दी. हादसे के बाद गाड़ी खेत में जा घुसी." हादसे के बाद मौके पर लोग एकत्रित हुए. गाड़ी चालक ने पूछने पर अपना नाम रजनीकांत निवासी सालवाला पांवटा साहिब बताया है.
मृतका की बहन पूजा ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा "हादसे के बाद उसने बबली को निजी गाड़ी में इलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बबली की मौत हो गई."
पांवटा साहिब की एसडीपीओ अदिति सिंह ने बताया "पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है."
ये भी पढ़ें: सड़क से पलटी गाड़ी, 2 युवकों की मौत और एक गंभीर घायल
ये भी पढ़ें: 10 दिनों से लापता मनीष का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या या आत्महत्या?