ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का गया SSP ने किया निरीक्षण

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 10:45 PM IST

Gaya SSP Ashish Bharti
Gaya SSP Ashish Bharti

बिहार के गया में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में गया एसएसपी आशीष भारती ने लोकसभा चुनाव 2024 को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के दृष्टिकोण से नक्सल प्रभावित इलाकों में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. एसएसपी आशीष भारती नक्सल प्रभावित कई इलाकों में पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने बैठकें भी की. इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी भी मौजूद रहे.

गया : लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिकोण से नक्सल प्रभावित कई इलाकों में पहुंचकर मतदान केंद्रों का एसएसपी ने निरीक्षण किया. गया एसएसपी आशीष भारती ने नक्सल प्रभावित छकरबंधा, इमामगंज, मैगरा, रोशनगंज क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्र वाले स्थल का निरीक्षण किया. वहीं, संबंधित पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक भी की.

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने का निर्देश : इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स के पदाधिकारी भी मौजूद थे. नक्सल प्रभावित इन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने का निर्देश भी दिया गया. इस तरह नक्सल इलाकों में भय मुक्त और शांति वातावरण में चुनाव संपन्न करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है.

Gaya SSP Ashish Bharti
अधिकारियों संग बैठक करते एसएसपी आशीष भारती

किसी तरह की समस्या हो तो करें फोन- SSP : आशीष भारती ने नक्सल प्रभावित इलाकों के विभिन्न मतदान केंद्र पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. वहीं ग्रामीणों से भी बातचीत की. ग्रामीणों से बातचीत करते हुए चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को भी प्रेरित किया. साथ ही ग्रामीणों को कहा कि यदि किसी प्रकार से पुलिस के सहयोग की आवश्यकता हो, तो तुरंत वरीय पुलिस पदाधिकारी, नजदीकी थाना से संपर्क करें. वही, मौके पर ग्रामीणों के सामने एसएसपी ने सभी पदाधिकारी को किसी भी प्रकार के मामले के निपटारे हेतु त्वरित कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

''लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सली इलाकों के मतदान केदो का निरीक्षण किया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, भय मुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा पुख्ता कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों से भी मिलकर बात की गई है. साथ ही उन्हें कहा गया है कि किसी प्रकार की दिक्कत आने पर वे पुलिस से तुरंत संपर्क करें.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

Gaya SSP Ashish Bharti
ग्रामीणों से बात करते एसएसपी आशीष भारती.

इन पदाधिकारियों की थी मौजूदगी : नक्सल प्रभावित इलाकों में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करने को लेकर रणनीति तैयार की गई. वहीं इसे लेकर बैठक भी हुई. इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक, अभियान एसपी, अपर समादेष्टा सीआरपीएफ गया, तीन एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक इमामगंज, थाना अध्यक्ष छकरबंधा, थानाध्यक्ष इमामगंज, थाना अध्यक्ष मैगरा एवं थाना अध्यक्ष रोशनगंज उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :-

औरंगाबाद और गया नक्सल इलाकों में जल्द बिछेगा सड़कों का जाल, HM से मिली मंजूरी

Gaya News : गया में अफीम की फसल नष्ट करने का प्रशासन का दावा कितना सच, देखें नक्सल इलाके से ईटीवी भारत की ग्राउंट रिपोर्ट

गया: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 20 प्रखंडों के 20 स्कूलों में खुलेगा पुस्तकालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.