औरंगाबाद और गया नक्सल इलाकों में जल्द बिछेगा सड़कों का जाल, HM से मिली मंजूरी

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 9:50 AM IST

सांसद

औरंगाबाद और गया के नक्सली इलाकों में जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य कराया जाना है. इसके लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के नक्सली इलाकों में जल्द ही सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. औरंगाबाद और गया (Gaya) संसदीय क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxalite Area) से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से 18 फीट चौड़ा और 205 किलोमीटर सड़क निर्माण (Road Construction) की मंजूरी दी गई है. इस बात की जानकारी सांसद सुशील कुमार सिंह ने दी है.

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश ने 4 स्टेट हाईवे का किया लोकार्पण, कहा- 5 घंटे के लक्ष्य पर हो रहा काम

सांसद सुशील कुमार (MP Sushil Kumar) ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में रोड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट लेफ्ट विंग इकस्ट्रीमिज्म एरिया योजना (RCPLWEA) के तहत बनाने का अनुरोध किया था. इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए सड़क निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों से इसका भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: सड़क निर्माण से संबंधित खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर हाईकोर्ट सख्त, दी एक हफ्ते की मोहलत

सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र की नक्सल क्षेत्र में एलडब्ल्यूई योजना के तहत सड़कों का निर्माण होना है. गृहमंत्री के पत्र पर राज्य के पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. आलोक कुमार ने जिले के पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से सड़कों का व्यावहारिकता रिपोर्ट मांगी है. पथ निर्माण विभाग के माध्यम से ही सड़कों का निर्माण कराया जाएगा.

सांसद ने बताया कि सुसनार से अदरी नदी भाया खैरी मोड़, कर्मा, इगुना, तेतरिया, चतरा मोड़, अदरी नदी कोलोनी, श्मशान घाट तक (20 किमी) तक रोड का निर्माण कराया जाना है. इसके साथ ही एनएच-139 से अंबा देव पथ, भाया बिजौली, चंदौली, पिपरा, कुंडा, सिमरा पथ, चोरहा, परसावां (30 किमी), शिवगंज-रफीगंज स्टेट हाइवे से धरहरा, ढोसिला, कांडी, निजामपुर, (10 किमी) तक निर्माण किया जाना है.

रफीगंज से करमी उच्च विद्यालय, गुलाब बहगहा, पोगर (7 किमी), रफीगंज ओबरा मुख्य पथ कोटवारा मोड़ से मलूक बिगहा, गरवा होते हुए रफीगंज भदवा पथ (6 किमी), रिसियप से सिमरा तक (6 किमी), भरथौली मोड़ एरका कोलोनी, भाया भरथौली, चतरा मोड़, भलुआरा, बैराव तक (30 किमी), भरथौली से उंथु फाल, (10 किमी), देव मोड़ से भेाला बिगहा (10 किमी), माली से रामनगर, पड़रिया, चिरैया टांड, गोवास, चितावनबिगहा, कुटुंबा, पशिया मोड़, महुआधाम, काला पहाड़ (20 किमी), बभनोत मोड़ से रामनगर भाया शिवगंज, सिमरी, गम्हरिया, सुरजपुरा, (8 किमी), नबीनगर से चकुआ (4.7 किमी), खरडीहा मोड़ से रिसियप, भाया भोर बिगहा, पासी बिगहा, कोइरी बिगहा, अजनिया, सिमरा, मंझार, भटौंधा, मजार्पुर, भरौंधा (12.50 किमी) तक सड़क का निर्माण किया जाना है.

इसके साथ ही भगवान सूर्य की नगरी देव में रिग रोड का निर्माण कराया जाएगा. सड़क के निर्माण से देव सूर्य मंदिर का दर्शन करने और छठ व्रत करने देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही औरंगाबाद से पटना तक एनएच 139 फोरलेन भी बनाया जाएगा.

सांसद ने गृह मंत्री के प्रति आभार व्यक्त जताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब औरंगाबाद और गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क के निर्माण से न सिर्फ वहां के लोगों में लोकतंत्र के प्रति विश्ववास बढ़ेगा, बल्कि इन इलाकों में बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुदृढ़ होगी. यह संसदीय क्षेत्र एक आदर्श संसदीय क्षेत्र के रूप में विकसित होगा.

'गृह मंत्री से मिलकर मैंने अनुरोध किया था कि भारत सरकार की एक योजना है, नक्सली जिले में सड़क निर्माण की. यह योजना गृह मंत्रालय के सुझाव पर ही बनता है. जिसके लिए गृह मंत्रालय स्वीकृति देकर धन भी आवंटित करता है. मेरे संसदीय क्षेत्र गया और औरंगाबाद दोनों ही नक्सल प्रभावित है. जिसे लेकर मैंने स्कीम आरसीपीएलडब्लूईए के तहत रोड निर्माण कराने का आग्रह किया. जिसके लिए मैं गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.' -सुशील कुमार सिंह, भाजपा सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.