ETV Bharat / state

दिल्ली के क्लब में फायरिंग करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, नीरज बवाना गैंग से है ताल्लुक

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 7, 2024, 2:09 PM IST

Gangster arrested in Delhi
Gangster arrested in Delhi

Gangster arrested in Delhi: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक क्लब में फायरिंग करने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई दिनों से फरार था, जिसकी दिल्ली पुलिस को तलाश थी.

नई दिल्ली: राजधानी में स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने नीरज बवाना और नवीन वाली गैंग के फरार चल रहे गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. यह दिल्ली पुलिस का घोषित बैड कैरेक्टर भी है, जिसके ऊपर अमन विहार सहित कई थानों में मामले दर्ज हैं. इन मामलों में हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, धमकी देने, आर्म्स एक्ट आदि शामिल हैं. दिल्ली के साथ एनसीआर में भी इसके ऊपर मामले दर्ज हैं. आरोपी की पहचान साहिल की रूप में हुई है. इसी ने राजौरी गार्डन के क्लब में फायरिंग की थी.

स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि, आरोपी के पास से सिंगल शॉट पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसीपी वेद प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, सतविंदर सिंह और संजीव कुमार की टीम ने इसके बारे में पता लगाना शुरू किया था. वह नांगलोई के सुलेमान नगर किराड़ी का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर विकास लगरपुरिया गैंग के शूटर धारा सिंह को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

दरअसल इसके बारे में जानकारी मिली थी और सूचना पर पुलिस ने नारायणा इलाके में बस डिपो के पास ट्रैप लगाकर आरोपी को घर लिया. जब आरोपी से सरेंडर करने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस टीम पर अपने पिस्टल से गोली चलाने की कोशिश की. इसपर पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में सामने आया कि नीरज बवाना और नवीन वाली गैंग का एक्टिव मेंबर है. यह गैंग के दूसरे मेंबरों को वित्तीय सहायता पहुंचाता है. साथ ही यह नवीन वाली गैंग मेंबर मुकेश उर्फ भोला का यह बहुत करीबी है. पुलिस के अनुसार पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित क्लब में इसने 15 दिसंबर, 2023 को फायरिंग की थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि बाकी उस समय से फरार चल रहे थे.

यह भी पढ़ें-500 गाड़ियां उड़ाने वाले गैंग के सरगना समेत दो गिरफ्तार, NCR से कारों की चोरी कर दक्षिण भारत में खपाते थे आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.