ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम सहित 11 लोगों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 4:50 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ की बरेली जिला जेल में सहायता करने वाले दो जेल वार्डन और कैंटीन संचालक समेत 11 लोगों के खिलाफ पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी. इसमें अशरफ का साले सद्दाम और लल्ला गद्दी के नाम भी शामिल हैं. सद्दाम बदायूं जेल में और आतिन जफर रामपुर जिला जेल में बंद हैं. इन आरोपियों की प्रॉपर्टी जब्द की जाएगी.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र

बरेली: जेल के अंदर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मदद करने वाले 2 जेल वार्डन सहित 11 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में 7 मार्च 2023 को जेल चौकी इंचार्ज की तरफ से जेल के अधिकारियों कर्मचारी और माफिया अधिक अहमद के भाई अशरफ उसके साले सद्दाम और उसके अन्य गुर्गों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

इसमें आरोप लगाया गया था कि जेल में बंद रहने के दौरान माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों की मदद से उसकी गुर्गों से अवैध मुलाकात करते हैं. मुलाकात के दौरान खाने-पीने के सामान को पहुंचते हैं. इतना ही नहीं जेल में मुलाकात के दौरान हत्या की साजिश भी रची जाती है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके साथी लाला गद्दी और बंदी रक्षक सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

बरेली के बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम उसके गुर्गे के लाला गद्दी, जिला जेल का जेल वार्डन मनोज गौड़, शिवहरि अवस्थी और जेल की कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाला दयाराम उर्फ नन्हें, मोहम्मद फरहत उर्फ गुड्डू, मोहम्मद उमर, सरफुद्दीन, नबी खान, राशिद अली, मोहम्मद आरिफ और आतिन जफर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि बरेली के थाना बिथरी चैनपुर में कुख्यात अपराधी सद्दाम सहित 11 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. गैंगस्टर अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई के तहत अपराधियों की संपत्ति को चिन्हित करने का भी काम किया जाएगा. सद्दाम माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है, जो अशरफ के जिला जेल में बंद रहने के दौरान अपने साथी लाला गद्दी से मिलकर जेल कर्मियों के साथ मिला भगत करके वैधानिक तरह से विभिन्न व्यक्तियों से मुलाकात करवाता था.

इस मुलाकात के दौरान अपराधिक गतिविधियों की योजनाएं बनाई जाती थीं. इसको लेकर पूर्व में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. सद्दाम और उसके साथियों खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसी मुकदमे को आधार बनाते हुए गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- यूपी में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय! 74 पर खुद लड़ेगी BJP; अपना दल-RLD और दूसरे सहयोगी दलों को 6 सीटें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.