ETV Bharat / state

खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती, काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर - RPSC

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 9:47 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 10:02 PM IST

FSO Recruitment 2022
FSO Recruitment 2022

FSO Recruitment 2022, आरपीएससी की फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी 2 अप्रैल को पात्रता जांच करा सकते हैं. आयोग की ओर से विस्तृत सूचना ऑफिशियल वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) भर्ती 2022-23 के तहत विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों में से काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है. इन अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए 2 अप्रैल 2024 को सुबह 9:30 बजे आयोग कार्यालय में खुद उपस्थित होना होगा. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से भर्ती के लिए निर्धारित पदों के लिए 20 फरवरी 2024 को पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई थी. इस सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 4 से 7 मार्च 2024 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की गई थी. इस दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए आयोग की ओर से अंतिम अवसर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं. आरपीएससी ने SOG के एडीजी सहित सभी कलेक्टर्स व एसपी को भेजी 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची, जताई ये आशंका

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आयोग वेबसाइट से काउंसलिंग लेटर, ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, विस्तृत आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन शुल्क की रसीद, विस्तृत आवेदन पत्र एवं आवश्यक दिशा निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों) में समस्त प्रविष्टियां पूरी करनी है. इसके बाद इसे संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल, निवास और अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति) में संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा. आयोग ने काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के रोल नंबर भी जारी किए हैं.

Last Updated :Mar 21, 2024, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.