ETV Bharat / state

नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित, वाराणसी बरेली एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें रहेंगी निरस्त - Varanasi Bareilly Express

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 7:47 AM IST

रेलवे प्रशासन आलमनगर से शाहजहांपुर रूट पर स्थित टोडरपुर रेलवे स्टेशन (Varanasi Bareilly Express) पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराएगा. इसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : रेलवे प्रशासन आलमनगर से शाहजहांपुर रूट पर स्थित टोडरपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराएगा. इसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. दो से चार अप्रैल तक वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को रद कर दिया गया है.




रेलवे प्रशासन ने बताया कि दो से चार अप्रैल तक 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, तीन से पांच अप्रैल तक 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. तीन से पांच अप्रैल तक 14307 प्रयागराज संगम-बरेली और 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी. दो और चार अप्रैल को 04319 लखनऊ-शाहजहांपुर स्पेशल बालामऊ तक ही जाएगी. तीन और पांच अप्रैल को 04320 शाहजहांपुर-लखनऊ स्पेशल बालामऊ से ही चलेगी.

कई ट्रेनें लेट चलेंगी : तीन से पांच अप्रैल तक 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चलेगी.
- चार व पांच अप्रैल को 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस एक घंटा लेट चलेगी.
- तीन व पांच अप्रैल को 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस टनकपुर से 90 मिनट की देरी से चलेगी.
- चार अप्रैल को 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस टनकपुर 90 मिनट लेट चलेगी.
- दो अप्रैल को 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 65 मिनट की देरी से चलेगी.
- तीन अप्रैल को 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस 65 मिनट लेट चलेगी.
- दो से चार अप्रैल 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस रास्ते में एक घंटा की देरी से चलेगी.



सीआरएस का होगा इंस्पेक्शन, तैयारी शुरू : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के लखनऊ-पीलीभीत रूट पर शाहगढ़-माला-पीलीभीत स्टेशनों के बीच आमान परिवर्तन का काम पूरा हो गया है. 30 और 31 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त इस नये आमान परिवर्तित और विद्युतीकृत रूट का निरीक्षण करेंगे. स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा. इस रूट के बन जाने से लखनऊ से दिल्ली के अब तीन रूट हो जाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि निरीक्षण और स्पीड ट्रायल के दौरान इस रूट की तरफ जाने से बचें. जानवरों को भी घर पर बांधकर रखें.


नवरात्र पर भी ट्रेनों का संकट : नवरात्र नौ से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा. नवरात्र पर श्रीमाता वैष्णो देवी जाने के लिये ट्रेनों की वेटिंग को श्रद्धालुओं की भीड़ लंबी करती जा रही है. लखनऊ होकर वैष्णो देवी के लिये विभिन्न शहरों से आठ ट्रेनें चलती हैं. इनमें से मात्र दो ही ट्रेनें नियमित हैं. चार ट्रेनें सप्ताह में मात्र एक ही दिन चलती हैं. एक ट्रेन दो दिन और एक तीन दिन चलती है. हालांकि, लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी कटरा के लिये ट्रेन की डिमांड की गई है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध कर इस ट्रेन को पास कराने का दावा भी कर चुके हैं. उनके बेटे नीरज सिंह इसके बारे में कई बार बात भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक ट्रेन का इंतजार है. छह महीने से इस नई ट्रेन को लेकर कई दावे किये जा चुके हैं. उम्मीद थी कि नवरात्रि के पहले इस नई ट्रेन को चला दिया जाएगा, लेकिन आचार संहिता लग जाने की वजह से इस पर भी ब्रेक लग गया है. अब यात्रियों को इस नई ट्रेन से सहूलियत मिलने की उम्मीद धूमिल हो गई है.

नवरात्र पर ये हैं ट्रेनें
ट्रेन चलने का दिन
12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस रोजाना
13151 कोलकाता-जम्मूतवीरोजाना
12331 हिमगिरी एक्सप्रेसबुधवार, शनिवार, रविवार
12355 अर्चना एक्सप्रेसमंगलवार, शनिवार
15653 अमरनाथ एक्सप्रेस सोमवार
14611 गाजीपुर-वैष्णो देवी एक्सप्रेसशुक्रवार
22317 हमसफर एक्सप्रेस मंगलवार
15651 लोहित एक्सप्रेस मंगलवार



ट्रेनों में सीटों का ये है हाल : 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस के तीन अप्रैल को स्लीपर में 79, थर्ड एसी में रिग्रेट और सेकंड एसी में 11 वेटिंग है. यह हाल 11 अप्रैल तक का है. हालांकि, उसके बाद भी वेटिंग है, लेकिन वह कम है. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में तीन अप्रैल को स्लीपर में 45, थर्ड एसी में 22 और सेकंड एसी में 12 वेटिंग है. नवरात्रि भर लंबी वेटिंग है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू, यह है रूट और समय - Vande Bharat Express Starts

यह भी पढ़ें : रंगों की फुहार के दिन सफर बनेगा यादगार, होली पर IRCTC ने इस ट्रेन में की है खास व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.