ETV Bharat / state

इंटरनेशनल फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका रवाना हुई भारत की चार महिलाएं - The Queen of the World Fashion Show

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 3:37 PM IST

इंटरनेशनल फैशन शो
इंटरनेशनल फैशन शो

इंटरनेशनल फैशन शो 'द क्वीन ऑफ द वर्ल्ड' में हिस्सा लेने के लिए भारत की चार महिलाएं अमेरिका रवाना हुई. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके फैंस ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए.

इंटरनेशनल फैशन शो

नई दिल्ली: भारत की महिलाएं अब हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही है. यही वजह है कि भारत की चार महिलाएं आज "द क्वीन ऑफ द वर्ल्ड' प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अमेरिका रवाना हुई. दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में "द क्वीन ऑफ द वर्ल्ड' फैशन शो का आयोजन किया गया है, जिसमें कई देश से महिलाएं हिस्सा लेंगी. इस साल भारत के तरफ से इस प्रतियोगिता में चार कैटेगरी की महिलाएं भाग ले रही है. इस चार सदस्यीय टीम में न सिर्फ युवा महिला बल्कि 53 साल की एलिट महिला भी जा रही है. इनके हौसले किसी युवा प्रतियोगी से कम नहीं है.

द क्वीन ऑफ द वर्ल्ड' एक इंटरनेशनल फैशन शो है. जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के तौर पर महिलाएं हिस्सा लेती है. इसकी शुरुआत 22 अप्रैल से हो रहा है. वहीं, इस प्रतियोगिता का फाइनल 25 अप्रैल को न्यूयॉर्क सिटी में होगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाने के लिए यह चारों महिलाएं पिछले 6 महीने से लगातार मेहनत कर रही है. सभी प्रतियोगियों ने बताया कि मॉडलिंग उनके बचपन का सपना था.

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को प्रतिनिधित्व करने से पहले इन महिलाओं ने भारत में कई प्रतियोगिताओं में सफलता पाने के बाद यह अलग-अलग कैटेगरी में मिस इंडिया बनी है. उसके बाद इस इंटरनेशनल फैशन शो में भाग लेने का इनको मौका मिला है. इन सभी प्रतिभागियों की तैयारी फैशन की दुनिया में जाना माना चेहरा उर्मिला बरुआ ने किया है. भारत में होने वाले अलग-अलग फैशन शो का आयोजन करना और अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक उनमें से महिलाओं को चुनना बेहद कठिन काम होता है.

ऐसे में बीते 6 महीने की तैयारी के बाद कई प्रतियोगिता में से इन चार प्रतियोगियों को मौका मिला है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का इस चार सदस्यीय टीम इंडिया जब एयरपोर्ट पर पहुंची तो उनके फैंस हाथों में तिरंगा लेकर इनका स्वागत किया और इंडिया के नारे लगाए. फैंस ने दिल से दुआएं दी कि चारों अमेरिका से जीत कर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.