ETV Bharat / state

पूर्व विधायक रामानंद राम और आरके चौधरी बीजेपी में शामिल, सम्राट ने लालू परिवार पर कसा तंज - BJP milan samaroh

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 7:24 PM IST

रामानंद राम बीजेपी में शामिल
रामानंद राम बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार प्रसार अभियान शुरू हो गया है. इस बीच नेताओं के दल बदल जारी है. आज पूर्व विधायक रामानंद राम और आरके चौधरी बीजेपी में शामिल हो गये. प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. पढ़ें, विस्तार से.

बीजेपी कार्यालय में मिलन समारोह.

पटना: राजधानी पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आज 8 अप्रैल सोमवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पूर्व विधायक रामानंद राम और आरके चौधरी बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि आज दो महत्वपूर्ण व्यक्ति भाजपा में शामिल हुए हैं. सभी का स्वागत करते हैं. इन दोनों नेताओं के साथ अन्य कई नेता भी शामिल हुए. मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.

"इंडिया गठबंधन में कैसे सभी दल बने हुए हैं, यह जनता जानती है. किस तरह का व्यवहार वे लोग कर रहे हैं यह भी जनता देख रही है. देश की जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ है, और इस बार भी देश की जनता नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है."- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री

भाजपा की सदस्यता ली.
भाजपा की सदस्यता ली.

पीएम को बिहार के विकास की चिंताः सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में फैक्ट्री नहीं है. पानी ही पानी है. लेकिन मोदी सरकार गांव तक विकास कैसे हो उसकी चिंता करते हैं. उन्होंने कहा कि 2047 के पहले दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनना है. प्रधानमंत्री ने कल कहा था कि हम सत्ता में मौज करने नहीं आए हैं. हमें गरीबी को हराना है. देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दे रही है. बिहार में 8 करोड़ से अधिक लोग बीमार पड़े तो इलाज के लिए आयुष्मान से 5 लाख तक का इलाज हो रहा है.

आरक्षण को लेकर लालू पर तंजः सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी गरीबों और महिलाओं की चिंता करते हैं. महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गयी है. 2029 में लोकसभा चुनाव में एक तिहाई महिला सांसद बनेगी. सम्राट ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरी तरफ आरक्षण के नाम पर पहले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया फिर बेटा को उपमुख्यमंत्री बनाया. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो क्रिकेट नहीं खेला बल्कि पानी ढोया. तेज प्रताप का नाम लिये बिना कहा कि उनका एक बेटा हरे राम हरे कृष्णा करते रहता है.

बिहार में माफिया पर होगी कार्रवाईः सम्राट चौधरी ने इस लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनीं लालू प्रसाद की बेटियां मीसा भारती और रोहिणी अचार्य पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बेटी सिंगापुर से सीधे चुनाव लड़ने आ गयी. वहीं एक बेटी बार बार चुनाव हारती है. कथित भ्रष्टाचार में कार्रवाई पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होगी. हेमंत सोरेन हों या फिर अरविंद केजरीवाल सब पर कार्रवाई होगी. बिहार में जो नया कानून आया है उसके बाद बालू माफिया और बच्चों से शराब की बिक्री करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ेंः 'मैं लालू यादव का विक्टिम हूं, मेरा घर उन्होंने तोड़ा था', तेजस्वी के पोस्ट पर भड़के सम्राट चौधरी - Samrat Choudhary On Tejashwi Yadav

इसे भी पढ़ेंः 'हमारी 5 बहनें बच गईं हैं, उनको राजनीति में कब उतारेंगे?' सम्राट चौधरी का लालू यादव पर तंज - Samrat Choudhary Attack On Lalu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.