ETV Bharat / state

रामलाल जाट बोले- देश में संविधान पर मंडरा रहा खतरा, शांति को खत्म करने की हो रही कोशिश - Ambedkar Jayanti

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 6:08 PM IST

RAMLAL JAT STATEMENT IN BHILWARA
RAMLAL JAT STATEMENT IN BHILWARA

भीलवाड़ा में पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि देश में संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. राजनीतिक पार्टियां देश में अमन, चैन व शांति को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं.

पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट...

भीलवाड़ा. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भीलवारड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को बाबा साहब अंबेडकर के विचार अपने जीवन में उतारने चाहिए. आज देश में संविधान पर खतरा मंडरा रहा है और राजनीतिक पार्टियां देश में अमन चैन व शांति को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं.

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भीलवाड़ा में पूर्व मंत्री रामलाल जाट की मौजूदगी में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दैरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस शिविर में भीलवाड़ा के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रामलाल जाट ने कहा कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती है. बाबा साहब अंबेडकर का देश में भाईचारा कायम करना उनका मूल मंत्र रहा.

इसे भी पढ़ें-सीएम भजनलाल बोले- केंद्र की पिछली सरकारों ने बाबा साहब की विरासत को मिटाने का प्रयास किया - Ambedkar Jayanti 2024

उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब अंबेडकर की जीवनी से जिले के युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं. आज ही के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं और काफी संख्या में युवा स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं. रक्तदान करने से दूसरे की जान बचाई जा सकती है. वर्तमान पीढ़ी को भी बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन में उतरना चाहिए. अगर वर्तमान पीढ़ी संविधान को अपने जीवन में उतारेगी, तो देश व दुनिया आगे बढ़ेगी.

मतदान करके दें श्रद्धांजलि : पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए निश्चित रूप से मतदान करें. आज देश में संविधान पर खतरा मडरां रहा है और कई राजनीतिक पार्टिया देश के अमन चैन और शांति को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में इस लोकसभा चुनाव के मौके पर सच्ची श्रद्धांजलि मतदान करके करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.