ETV Bharat / state

"वो दिल्ली भागना चाहते हैं, हम उन्हें कहीं भागने नहीं देंगे" पूर्व मंत्री राजीव सैजल ने कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी पर ली चुटकी - BJP Targets Vinod Sultanpuri

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 2:04 PM IST

Rajiv Saizal Targets Vinod Sultanpuri: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव सैजल ने शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो कसौली के लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को छोड़कर दिल्ली भागना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें भागने नहीं देंगे.

Rajiv Saizal Targets Vinod Sultanpuri
डॉ. राजीव सैजल ने विनोद सुल्तानपुरी पर कसा तंज (ETV Bharat)

डॉ. राजीव सैजल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा वरिष्ठ नेता (ETV Bharat)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. भाजपा और कांग्रेस जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार कर रही है. इसी बीच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव सैजल ने शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी पर तंज कसते हुए कहा कि वो दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें दिल्ली जाने नहीं देंगे.

पूर्व मंत्री ने ली कांग्रेस प्रत्याशी पर चुटकी

पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी पर चुटकी लेते हुए कहा, "शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी दिल्ली खिसकना चाह रहे हैं, दिल्ली भागना चाह रहे हैं. कसौली के लोगों के प्रति उनकी जो जिम्मेदारी बनती है, उससे भागना चाह रहे हैं. हम उनको भागने नहीं देना चाहते. हम उनको यहीं रखना चाहते हैं और हमारा स्नेह है उनके साथ. परवाणू होते हुए जो दिल्ली सड़क जाती है, वो चाह रहे हैं कि उस सड़क से दिल्ली चले जाएंगे, लेकिन हम उस सड़क को ब्लॉक करके उनका रास्ता रोकने का प्रयास कर रहे हैं."

'10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर'

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भाजपा प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 10 सालों के मोदी सरकार के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. जिस कारण आज विश्वभर में भारत आगे बढ़ा है. वहीं, दूसरी तरफ मोदी सरकार ने सनातन संस्कृति, सनातनी मूल्यों को बचाने और बढ़ाने का काम किया है.जिसका जीता जागता उदाहरण राम मंदिर का बनना है.

'चारों लोकसभा सीटों पर होगी ऐतिहासिक जीत'

डॉ. राजीव सैजल ने इस दौरान कहा कि चुनावी वातावरण लगातार बढ़ रहा है. पिछले कई दिनों से प्रचार के नाते लोगों से मिलना हो रहा है और लोगों का जनसमर्थन देखने को मिल रहा है. पन्ना प्रमुख सम्मेलन भी इस दौरान सफलतापूर्वक आयोजित किए गए. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पीएम मोदी के जरिए भारत का जो नाम विश्व भर में हुआ है, योजनाओं के जरिए हर वर्ग को उठाने का प्रयास हुआ है, इसी की बदौलत आज लोगों का समर्थन भाजपा को मिल रहा है.

'लोकसभा चुनावों में बदलता है लोगों का मन'

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों में अलग-अलग माहौल देखने को मिलता है. जो लोग विधानसभा के चुनाव में अलग पार्टी को वोट करते हैं, वो लोग भी लोकसभा के चुनावों में पीएम मोदी को सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि लोग जानते है कि अगर देश को आगे ले जाना है तो किस पार्टी को सपोर्ट करना है.

'विपक्षी दलों के पास नेतृत्व की कमी'

पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कांग्रेस के पास नेतृत्व की कमी है. उनके नेताओं के बयान बेबुनियाद हैं, जो कि शर्म की बात है. राजीव सैजल ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई भी मुद्दा नहीं है, लेकिन उनका काम सिर्फ पीएम मोदी को गालियां देना है. उन्होंने कहा कि इन दिनों सैम पित्रोदा के भी जो बयान आ रहे है वो तथ्यों से परे हैं.

ये भी पढे़ं: अभी साढ़े 3 साल और चलेगी कांग्रेस सरकार, 2027 में आएगा पार्ट-2: सीएम सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.