ETV Bharat / state

राबड़ी देवी के एक और बॉडीगार्ड पर गिरी गाज, रोहिणी के साथ सारण में घूमने को लेकर हुए सस्पेंड - Rabri Devi bodyguard suspended

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 12:12 PM IST

Rabri Devi Bodyguard Suspended : वोटिंग के दिन रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के एक और बॉडीगार्ड पर गाज गिरी है. वैशाली जिला पुलिस बल के सिपाही को ड्यूटी में लापरवाही और आदेश के उल्लंघन मामले को लेकर एसपी ने निलंबित कर दिया है

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (ETV Bharat)

पटना: रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी के सरकारी सुरक्षाकर्मी को साथ ले जाने के कारण एक और सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. राबड़ी देवी के साथ वैशाली जिला पुलिस बल के सिपाही नंबर 108 आफताब आलम को ड्यूटी में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है.

राबड़ी देवी का दूसर बॉडीगार्ड भी सस्पेंड: निलंबित सिपाही राबड़ी देवी के सुरक्षा गार्ड के रूप में प्रति नियुक्त था. उसका व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह रोहिणी आचार्य के साथ सारण में घूम रहा था. जांच के बाद यह वीडियो सही पाया गया. बिना अनुमति के सारण में घूमना काम के प्रति लापरवाही दर्शाता है. यही कारण है कि लापरवाही और आदेश का उल्लंघन मानते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

राबड़ी देवी के एक और बॉडीगार्ड पर गिरी गाज
राबड़ी देवी के एक और बॉडीगार्ड पर गिरी गाज (ETV Bharat)

सारण में रोहिणी आचार्य के साथ घूमने पर कार्रवाई: सारण में मतदान के दिन राबड़ी देवी के सरकारी सुरक्षाकर्मी रोहिणी आचार्य के साथ देखा गया था. इसी मामले में पहले भी एक सुरक्षाकर्मी को पटना के एसएसपी ने निलंबित कर दिया था. इसको लेकर बिहार में सियासत में शुरू हो गई है.

आरोप-प्रत्यारोप जारी: कल रोहिणी आचार्य ने बिहार सरकार के अशोक चौधरी के सरकारी सुरक्षागार्ड के साथ उनकी बेटी शांभवी चौधरी जो समस्तीपुर से चुनाव लड़ रही हैं उनका फोटो सोशल मीडिया पर डाला था. साथ ही सरकार से पूछा था कि किस आधार पर उनके साथ उनके पिता का सरकारी सुरक्षाकर्मी घूम रहा था.

जितेंद्र सिंह पहले ही निलंबित: बता दें कि 20 मई को सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान रोहिणी आचार्य राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड के साथ घूम रही थीं. इस मामले में बॉडीगार्ड जितेन्द्र सिंह को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. कार्रवाई को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है.

इसे भी पढ़ें-

वोटिंग के दिन रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाला पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड - Rabri Devi bodyguard suspend

छपरा हिंसा की जांच तेज, राबड़ी आवास पहुंची SIT की टीम - chapra violence

सारण हिंसा में रोहिणी आचार्य के खिलाफ FIR, लालू की बेटी पर लगीं ये धाराएं, थाने से नहीं मिल पाएगी बेल - Saran Violence

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.