ETV Bharat / state

बिहार में सुरक्षा कर्मी पर सियासत, रोहिणी ने पूछा- 'नीतीश के मंत्री की बेटी-दामाद को किस आधार पर मिली Security' - Rohini Acharya

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 5:21 PM IST

Updated : May 24, 2024, 5:26 PM IST

Security Politics In Bihar : रोहिणी आचार्य ने अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी के बहाने अशोक चौधरी और बिहार सरकार पर निशाना साधा है. शांभवी चौधरी लोजपा से समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. क्या है पूरा मामला पढ़ें खबर

रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य (Etv Bharat)

पटना : बिहार में सुरक्षा कर्मी पर सियासत शुरू हो गई है. रोहिणी आचार्य पर राबड़ी देवी की सुरक्षा कर्मी को साथ ले जाने का आरोप लगा था. इस मामले में राज्य सरकार ने SIT का गठन किया. रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी का जो सुरक्षा कर्मी साथ गया था उसे निलंबित कर दिया गया. इसी बीच रोहिणी आचार्य ने सुरक्षाकर्मी के बहाने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

रोहिणी आचार्य ने पूछा सवाल : आज रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दो फोटो पोस्ट किया है. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से सवाल पूछा है कि, किस हैसियत से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और दामाद सरकारी सुरक्षा कर्मी का उपयोग कर रहे हैं?

क्या लिखा है रोहिणी ने : रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहते मंत्री जी के बेटी-दामाद को किस प्रावधान के तहत विशेष सुरक्षा मुहैया है? मंत्री जी की बेटी और दामाद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी एवं अंगरक्षक किनके हैं? क्या मंत्री जी की बेटी और दामाद की सुरक्षा बंदोबस्त किसी विशेष कैटेगरी में आती है?''

क्या था मामला : दरअसल, वोटिंग के दिन रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सारण में घूम रहा था. इसको लेकर भाजपा ने सवाल खड़े किए थे कि किस आधार पर रोहिणी आचार्य राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड को लेकर घूम रही हैं. सरकार ने इस मामले में SIT का गठन किया था. पुलिस अधीक्षक ने उस अंगरक्षक बॉडीगार्ड जितेन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया.

राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड नौकरी से निलंबित : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आरोप पर पटना एसएसपी ने SIT का गठन किया था. टीम ने राबड़ी आवास पहुंचकर जांच की और विभागीय कार्रवाई की. सारण एसपी की रिपोर्ट के आधार पर पटना एसएसपी ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस की SIT की टीम राबड़ी आवास के बैरक तक पहुंची.

ये भी पढ़ें :-

वोटिंग के दिन रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाला पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड - Rabri Devi bodyguard suspend

छपरा हिंसा की जांच तेज, राबड़ी आवास पहुंची SIT की टीम - chapra violence

सारण हिंसा में रोहिणी आचार्य के खिलाफ FIR, लालू की बेटी पर लगीं ये धाराएं, थाने से नहीं मिल पाएगी बेल - Saran Violence

Last Updated : May 24, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.