ETV Bharat / state

'बीजेपी के समय किए कामों का उद्घाटन कर रही कांग्रेस, प्रदेश सरकार सिर्फ टैक्स लगा रही है' - JAIRAM THAKUR TARGETED SUKHU GOVT

पूर्व सीएम जयराम ने एक बार फिर सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर जनता के ऊपर टैक्स लादने के आरोप लगाए हैं.

पूर्व सीएम जयराम ने साधा सुक्खू सरकार पर निशाना
पूर्व सीएम जयराम ने साधा सुक्खू सरकार पर निशाना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 7:22 PM IST

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर चीज पर टैक्स वसूल रही है. अब सिर्फ हवा ही बाकी रह गई है. राज्य में सिर्फ हवा पर ही टैक्स नहीं वसूला जा रहा. कांग्रेस सरकार जिन भी विकास कार्यों का उद्घाटन कर रही है, उसका शिलान्यास बीजेपी सरकार के वक्त ही हुआ था.

जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश में हो रहा विकास केंद्र सरकार के सहयोग से ही हो रहा है. इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी केंद्र सरकार का आभार नहीं जताते हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को दो साल का वक्त हो गया है, लेकिन फिर भी राज्य सरकार के निर्णयों में अपरिपक्व नजर आ रही है. टॉयलेट टैक्स के बाद अब सरकार खेल कूद टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है. टूर्नामेंट की तैयारी के लिए ग्राउंड का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों से पैसे वसूले जा रहे हैं. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया के जरिए खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह खिलाड़ियों को हतोत्साहित करने में जुटे हैं.'

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (ETV BHARAT)

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'सीएम सुक्खू ने आज IGMC में कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ किया है. उसके लिए भी केंद्र से ही 28 करोड़ 45 लाख रु दिए थे, लेकिन सीएम सूक्खु ने आज केंद्र के धन्यवाद के लिए एक भी शब्द नही बोला. उनकी सरकार ने 500 डॉक्टरों के पदों को मंजूरी दी, जिनमे से 300 पदों पर भर्ती की लोगों को ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य की सुविधा मिल सके, लेकिन वर्तमान सरकार दो सालों में एक भी पद नही भर पाई है. 2 साल का कार्यकाल बहुत लंबा होता है, लेकिन दो साल बाद भी सरकार के हर फैसले में अपरिपक्वता देखने को मिली है। सुक्खू अकेले ऐसे फैसले ले रहे जिसकी जानकारी मंत्रियों विधायकों को नही है. प्रदेश में सरकार चलाने का यह नया अनुभव है.'

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार को डीए की एक किश्त देने को चाहिए इतने करोड़, सीएम पर 4 लाख पेंशनर्स-कर्मचारियों की उम्मीद का दवाब

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर चीज पर टैक्स वसूल रही है. अब सिर्फ हवा ही बाकी रह गई है. राज्य में सिर्फ हवा पर ही टैक्स नहीं वसूला जा रहा. कांग्रेस सरकार जिन भी विकास कार्यों का उद्घाटन कर रही है, उसका शिलान्यास बीजेपी सरकार के वक्त ही हुआ था.

जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश में हो रहा विकास केंद्र सरकार के सहयोग से ही हो रहा है. इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी केंद्र सरकार का आभार नहीं जताते हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को दो साल का वक्त हो गया है, लेकिन फिर भी राज्य सरकार के निर्णयों में अपरिपक्व नजर आ रही है. टॉयलेट टैक्स के बाद अब सरकार खेल कूद टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है. टूर्नामेंट की तैयारी के लिए ग्राउंड का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों से पैसे वसूले जा रहे हैं. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया के जरिए खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह खिलाड़ियों को हतोत्साहित करने में जुटे हैं.'

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (ETV BHARAT)

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'सीएम सुक्खू ने आज IGMC में कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ किया है. उसके लिए भी केंद्र से ही 28 करोड़ 45 लाख रु दिए थे, लेकिन सीएम सूक्खु ने आज केंद्र के धन्यवाद के लिए एक भी शब्द नही बोला. उनकी सरकार ने 500 डॉक्टरों के पदों को मंजूरी दी, जिनमे से 300 पदों पर भर्ती की लोगों को ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य की सुविधा मिल सके, लेकिन वर्तमान सरकार दो सालों में एक भी पद नही भर पाई है. 2 साल का कार्यकाल बहुत लंबा होता है, लेकिन दो साल बाद भी सरकार के हर फैसले में अपरिपक्वता देखने को मिली है। सुक्खू अकेले ऐसे फैसले ले रहे जिसकी जानकारी मंत्रियों विधायकों को नही है. प्रदेश में सरकार चलाने का यह नया अनुभव है.'

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार को डीए की एक किश्त देने को चाहिए इतने करोड़, सीएम पर 4 लाख पेंशनर्स-कर्मचारियों की उम्मीद का दवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.