ETV Bharat / state

रस्किन बॉन्ड से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, हिमालय में एक लेखक गांव पर की चर्चा - Nishank met Ruskin Bond

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 31, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 10:53 PM IST

Ruskin Bond in Mussoorie, Nishank met Ruskin Bond रमेश पोखरियाल निशंक ने मसूरी में पद्मश्री पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड से की मुलाकात. इस दौरान उन्होंने रस्किन बॉन्ड का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने हिमालय में एक लेखक गांव की परिकल्पना पर की.

NISHANK MET RUSKIN BOND
रस्किन बॉन्ड से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

रस्किन बॉन्ड से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

मसूरी: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक आज मसूरी पहुंचे. यहां रमेश पोखरियाल निशंक ने पद्मश्री पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड से उनके घर जाकर मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने साहित्य से जुड़े कई बिंदुओं पर उनसे लंबी चर्चा की. उन्होंने हिमालय में लेखक गांव के निर्माण को लेकर भी रस्किन बांड का सहयोग मांगा. जिस पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की.

Former Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank met Ruskin Bond
रस्किन बॉन्ड से मिले निशंक

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा निकट भविष्य में हिमालय में लेखक गांव की परिकल्पना की जा रही है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के लेखकों के प्रति सम्मान दिये जाने के सपनों को सरकार किया जा रहा है. उन्होंने कहा लेखकों को एक साथ जोड़कर उनके रचना धर्मिता को पूरी दुनिया के सामने रखा जाए. समाज के उपयोग में लाया जा सके. जिसको लेकर लेखक गांव का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर वह प्रदेष भर के लेखकों से मुलाकात कर रहे हैं.

Former Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank met Ruskin Bond
रस्किन बॉन्ड से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

उन्होंने कहा रस्किन बांड ने अपनी लिखने के माध्यम से पूरे उत्तराखंड और देश का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा लेखक गांव में विशेष करके उन लेखकों जिन्होंने पूरा जीवन सृजन में समर्पित कर दिया गया है परंतु वह अपने जीवन के अंतिम चरण में महसूस करते हैं कि वह अकेले हैं ऐसे में लेखक गांव उनका है. वह अपने अंतिम चरण में उसे गांव में रहे कर अपनी क्षमता और रचना धर्मिता का उपयोग कर सकें. उन्होने बताया हिमालय लेखक गांव में म्यूजियम के साथ लेखक कुटीर का निर्माण किया जाएगा. देश और दुनिया से आने वाले श्रेष्ठ लेखकों को हिमालय की संस्कृति, पर्यावरण,प्रकृति आदि पर लेखन किया जायेगा. उन्होंने कहा भारत आयुर्वेद, योग प्राण उपनिषदों का जन्मदाता है. इस सब पर वह लेखक लिखें. जिससे देश और दुनिया के कल्याण के लिए उसका प्रयोग किया जा सके.

पढ़ें-89वां जन्मदिन मना रहे हैं मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड, मसूरी में नेचर स्टोरीज का करेंगे विमोचन

Last Updated : Mar 31, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.