ETV Bharat / state

IND vs ENG Test Match: मैच के लिए रांची के जेएससीए स्टेडियम में उमड़ी दर्शकों की भीड़, विदेशी दर्शक बने आकर्षण का केंद्र

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 12:56 PM IST

IND vs ENG test match
IND vs ENG test match

IND vs ENG test match Ranchi. रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान विदेशी दर्शक आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे. रांची के स्टेडियम में सैकड़ों विदेशी दर्शक मौजूद थे. इससे झारखंड के लोग काफी उत्साहित दिखे.

विदेशी दर्शक बने आकर्षण का केंद्र

रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएसएसीए स्टेडियम में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए दर्शकों की भीड़ जुट रही है. लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की टी-शर्ट पहनकर मैदान पर पहुंचे हैं. मैच देखने सैकड़ों विदेशी दर्शक भी आए हैं, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है.

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे विदेशी दर्शक

आपको बता दें कि मैच आज सुबह 9.30 बजे जेएससीए स्टेडियम में शुरू हुआ. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टेस्ट मैच देखने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. रांची के लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की टी-शर्ट पहनकर मैच देखने मैदान पर पहुंच रहे हैं. वहीं इंग्लैंड के दर्शकों की संख्या भी सैकड़ों में है. मैच शुरू होने के बाद विदेशी खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र बने रहे. लोग उनकी वेशभूषा और विदेशी लुक की तारीफ करते नजर आए. विदेशी मेहमानों ने भी रांची और रांची के लोगों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रांची का मौसम और नजारा बेहद खूबसूरत है. यहां के लोग विदेशियों का बहुत सम्मान करते हैं और यहां के लोग स्वभाव से बहुत व्यावहारिक और मिलनसार हैं.

इंग्लैंड के दर्शक हुए निराश

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए. इससे इंग्लैंड के दर्शक काफी निराश दिखे. वहीं भारतीय दर्शक खुशी जाहिर करते दिखे. वह अपनी धरती पर भारतीय खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से काफी खुश थे. मैच देखने आए झारखंड के लोगों ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि झारखंड में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन होता है और यहां के आम लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देख पाते हैं.

यह भी पढ़ें: WATCH: आकाश दीप ने टेस्ट डेब्यू पर 3 विकेट लेकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले गेंदबाजी का न्योता, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

यह भी पढ़ें: भारत- इंग्लैंड टेस्ट मैच देखने आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग अब जेएससीए के जिम्मे, एचईसी प्रबंधन को नहीं मिली जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.