ETV Bharat / state

यूपी में पहली बार: घर के बाहर लगे QR कोड से होगा नगर निगम के चार टैक्स का पेमेंट

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 6:24 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी नगर निगम उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम बन गया है, यहां डिजिटल पेमेंट के लिए अब हर घर के बाहर कर कोड की सुविधा उपलब्ध होगी. अब लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही एक स्कैन के जरिए हाउस टैक्स वॉटर टैक्स और कूड़ा उठाने का बिल एक साथ जमा कर पाएंगे.

जानकारी देते महापौर अशोक तिवारी

वाराणसी: वाराणसी नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम बन गया है, जहां डिजिटल पेमेंट के लिए अब हर घर के बाहर कर कोड की सुविधा उपलब्ध होगी. वाराणसी में सीएसआर फंड के जरिए शुरू होने वाली सुविधा की शुरुआत बुधवार को वाराणसी के नगर आयुक्त और महापौर ने नगर निगम कार्यालय में की. इस सुविधा के लाभ के जरिए अब लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही एक स्कैन के जरिए हाउस टैक्स वॉटर टैक्स और कूड़ा उठाने का बिल एक साथ जमा कर पाएंगे. भविष्य में इस सुविधा से 31 अन्य सुविधाओं को जोड़ने की तैयारी की जा रही है, जिसका लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल सकेगा.

नगर निगम वाराणसी काशीवासियों के घरों पर क्यूआर कोड का शुभारंभ किया है. जिससे भवन स्वामी घर बैठे ऑनलाइन अपने भवन का गृह कर,सीवर कर, जलकर जमा कर सकते हैं तथा इस क्यू आर कोड के जरिए ही डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की भी मॉनिटरिंग की जा सकती है. इस बारे में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि कार्यदाई बैंक ने क्यूआर कोड की शुरुआत भेलूपुर जोन से शुरू किया जा रहा हैं. इस जोन के लगभग 10000 भवनों से शुरू किया जायेगा. इसे कमांड सेंटर से जोड़ दिया गया है.

इस प्रक्रिया में भवन स्वामी जब भी अपना भुक्तान करना चाहेंगे, तब वह कोड तत्काल स्कैन करेगा और पेमेंट कर सकते हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि इस सुविधा के लाभ का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जैसे ही आप कर को स्कैन करेंगे और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करेंगे वैसे ही आपके मकान नंबर के आधार पर आपका बिल आपके ईमेल आईडी पर पहुंच जाएगा. इसके बाद आपका पेमेंट करते ही उसकी रसीद भी आपको ऑनलाइन नहीं मेल पर मिल जाएगी.

महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि इस समस्त प्रक्रिया की मानीटरिंग सीधे कमांड सेंटर से की जाएगी. मेयर ने कहा कि नागरिकों की सुविधाओं के लिये यह व्यवस्था लागू की गई है. वाराणसी में लगभग 2.20 लाख भवनों में बारकोड लगाने की कार्रवाई को आगामी तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा. एक्सिस बैंक के रीजनल हेड श्रीकेश पी ने बताया कि हम अपने कस्टमर को बेहतर सुविधा देते हैं.

इससे कस्टमर हमारे ऊपर विश्वास करते हुए अपना प्यार और स्नेह हमें देते हैं. जिससे हम अपने आप को और मजबूत महसूस करते हैं उसी कड़ी में आज वाराणसी की जनता को एक और सुविधा प्रदान करते हुए हम लोगों ने नगर निगम में यह क्यू आर कोड लगाया है. जिससे शहर की जनता घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से अपने हाउस टैक्स, सीवर टैक्स, एवं वॉटर टैक्स को जमा कर सकती है.

ऐसे होगा QR कोड इस्तेमाल: बैंक एवं‌ नगर निगम के संयुक्त प्रयास से शहर के सभी घरों में क्यूआर कोड लगाया जायेगा. इसके लिए व्यक्त को अपने मोबाइल का कैमरा ओपन करना होगा. जिससे वेबसाइट ओपन होगा उसमें उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करना होगा. शुरूआती समय में एक कोड से 4 सुविधा मिलेगा. जिसमें गृहकर, जलकर,सीवरकर और डोर टू डोर कूडा कलेक्शन मॉनेटरिंग किया जायेगा.

इन बातों का भवन मालिक रखें ध्यान:
1. भवन स्वामियों से अनुरोध है कि सुरक्षा के दृष्टिगत क्यूआर कोड की फोटो कापी या फोटो लेकर सुरक्षित रख लें, जिससे नष्ट होने या खोने पर फोटोकापी क्यूआर कोड का प्रयोग किया जा सके.

2. भवन स्वामी, क्यूआर कोड को अपने घर में या घर के पीछे दरवाजे पर या बरामदे में सुरक्षित स्थान पर लगवाएं.

3. नगर निगम, वाराणसी द्वारा क्यूआर कोड निःशुल्क लगाया जा रहा है. इसके लिए कोई धनराशि भवन स्वामी को नहीं देनी होगा.

ये भी पढ़ें- आगरा में दबंगों ने रोकी दलित युवक की घुड़चढ़ी की रस्म, जानें पुलिस के पहुंचने पर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.