ETV Bharat / state

'मंदिर बना दिया मोदी ने अंतर्मन मुस्काया है', अमृता सिन्हा ने गीत गाकर जताई खुशी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 1:44 PM IST

Consecration of Ram Mandir: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी लोगों में उत्साह देखने को मिला है. भोजपुरी लोक गायिका अमृता सिन्हा भी इस मौके पर राममय नजर आईं. प्राण प्रतिष्ठा पर उन्होंने ने भी अपने दो गानों को रिलीज किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बोली अमृता सिन्हा

पटना: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भोजपुरी सितारे और गायक सभी भक्ति भाव में लीन नजर आए हैं. गीत संगीत में भी राम भजन ही सुनाई दे रहा है. इसी कड़ी में मशहूर लोक गायिका अमृता सिन्हा ने दो राम भजन हाल ही में रिलीज किए हैं. एक भजन के बोल है 'मंदिर बना दिया मोदी ने अंतर्मन मुस्काया है, अयोध्या हम भी जाएंगे बुलावा सबका आया है.' वहीं दूसरे भजन के बोल हैं 'सुंदर लगती आज बाला की, नगरी अपनी रामलाल की.'

अमृता ने दो भजन किया रिलीज: ईटीवी से खास बातचीत में अमृता सिन्हा ने कहा कि इस बात की बेहद खुशी है कि जिसका वर्षों से इंतजार था, जो हमारे पूर्वज नहीं देख सके वह इन आंखों को देखने को मिला है. जहां 500 वर्षों के बाद अयोध्या धाम में राम जी विराजमान हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने दो गीत गाए, पहले गीत के बोल गायक और संगीतकार विनय बिहारी ने लिखा है. जो इस घड़ी का इंतजार कर रहे राम भक्तों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं दूसरे गाने को गीतकार मनीष कुमार ने लिखा है.

स्मृति ईरानी से की मुलाकात
स्मृति ईरानी से की मुलाकात
स्मृति ईरानी को भी पसंद आया भजन: अमृता सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आई थी तो उन्होंने भी उनके गाने को सुना और उन्हें खूब शाबाशी दी. स्मृति ईरानी ने कहा कि इस गाने में आपने मेरे बड़े भाई प्रधानमंत्री मोदी जी का नाम लिया है और इतने खूबसूरत तरीके से गया है, यह बहुत अच्छा लगा. अमृता ने बताया कि सभी लोग अयोध्या जाने के लिए लालायित हैं और वो प्रभु श्री राम के दर्शन करना चाहते हैं. इसी भाव से यह गीत तैयार हुआ है और भोजपुरी जगत के दिग्गज विनय बिहारी ने इसके बोल लिखे हैं और उन्हें गाने का मौका दिया है. यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

पढ़ें-लोकगीत गायिका अमृता सिन्हा ने बनायी अलग पहचान, कई खिताब कर चुकी हैं अपने नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.