ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, विजिबिलिटी कम होने से कई फ्लाइट लेट

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 2:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Fog At Patna Airport: बिहार में कोहरे के कारण लगातार यात्रियों को कई समस्याओं सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण हवाई यात्रा में भी परेशानी आ रही है. विजिबिलिटी कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट से विमान विलंब से उड़ान भर रहे हैं. यात्री सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी अपडेट कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

विजिबिलिटी ने डाला परिचालन पर असर

पटना: राजधानी पटना सहित बिहार के विभिन्न शहरों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले विमान पर भी कोहरे का असर आज देखने को मिला है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाली सबसे पहली फ्लाइट जो हैदराबाद से पटना आती है वह 1 घंटे 40 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंची है. वहीं दिल्ली से पटना आने वाली विमान भी एक घंटा 50 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंची है.

पटना एयरपोर्ट से विमान लेट
पटना एयरपोर्ट से विमान लेट

एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी का असर: बता दें कि आज हैदराबाद, बेंगलुरु, रांची और दिल्ली जाने वाली फ्लाइट भी 2 घंटे विलंब से पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. निश्चित तौर पर अभी भी कोहरे का असर पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जा रहे विमानों पर देखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण लगातार विमान या तो विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं या तो उन्हें रद्द किया जा रहा है. हालांकि आज पटना एयरपोर्ट से जाने वाली एक भी फ्लाइट को रद्द नहीं किया जा रहा है. निश्चित तौर पर दोपहर में आने वाले भी विमान एक घंटा से ज्यादा विलंब से पटना एयरपोर्ट से आज उड़ान भर सकेंगे.

  • @IndiGo6E If flight is delayed, at least you can update passengers with correct info. flight 6E255 (blr to Pat) is delayed by 30 mins as per info in app. But for 9.25 flight, boarding still not started, then how flight will depart at 9.25 Am.@blr

    — IndianTaxPayer (@abkaretokyakare) January 29, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहरे के कारण फ्लाइट लेट: पटना के बाहर से आने वाले यात्रियों को अभी भी विमान विलंब होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में यात्री अपनी फ्लाइट का इंतजार एयरपोर्ट पर बैठकर करते नजर आ रहे हैं. कब तक विमान परिचालन पर मौसम की मार झेलनी पड़ेगी यह समय ही बताएगा. फिलहाल आज भी पटना एयरपोर्ट से जाने वाले चार जोड़े विमान विलंब से परिचालित किए गए हैं. दोपहर में भी पटना एयरपोर्ट से जाने वाले पुणे, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के विमान 1 घंटे से ज्यादा विलंब से परिचलित किए जाएंगे.

पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम, दो-तीन घंटे की देरी से आ-जा रही फ्लाइट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.