ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन पर दिखा कोहरे का असर, हैदराबाद और दिल्ली की फ्लाइट रद्द

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2024, 1:52 PM IST

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

Flights Canceled: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण लगातार विमानों को रद्द किया जा रहा है. आज भी पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद और दिल्ली के लिए उड़ने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि चार जोड़ी फ्लाइट्स देर से परिचालित होंगी. पढ़ें पूरी खबर.

देखें वीडियो

पटना: राजधानी पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोहरे के कारण हवाई यात्रा भी लगातार प्रभावित हो रही है. आज भी पटना एयरपोर्ट से दो जोड़ी विमान को रद्द किया गया है. जबकि चार जोड़ी विमान के परिचालन में देरी होगी.

विमान पर कोहरे का असर
विमान पर कोहरे का असर

पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाली रद्द फ्लाइट: कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से दो जोडी विमान को रद्द किया गया है. जबकि चार जोड़ी विमान को देर से परिचालित किया जा रहा है. बता दें कि हैदराबाद और दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली विमान को रद्द किया गया है. साथ ही चंडीगढ़, देवघर, रांची और दिल्ली जाने वाली विमान 2 घंटे से ज्यादा विलंब से पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा.

हैदराबाद और दिल्ली की फ्लाइट रद्द
हैदराबाद और दिल्ली की फ्लाइट रद्द

फ्लाइट्स पर कोहरे का असर: फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर 32 जोड़ी विमान का परिचालन किया जा रहा है. विंटर शेड्यूल के अनुसार सबसे पहला विमान हैदराबाद से सुबह 9:55 पर पटना एयरपोर्ट पर लैंड करना है, लेकिन कोहरे के कारण उसको लगातार रद्द करना पड़ रहा है. वैसे ही दिल्ली से सुबह में आने वाले विमान को भी रद्द करना पड़ा है.

500 मीटर से कम विजिबिलिटी का असर: पटना एयरपोर्ट पर सुबह के समय में रनवे पर विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम रहती है. यही कारण है कि सुबह में आने वाले विमान को या तो विलंब से परिचालित करना होता है, या तो रद्द करना पड़ता है. निश्चित तौर पर पटना एयरपोर्ट पर अभी भी जो यात्री अन्य शहर से हवाई यात्रा करने पहुंचते हैं. उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • #6ETravelAdvisory: Due to prevailing weather challenges in the Northern and Eastern parts of India, our flight schedules may experience interruptions! For real-time updates, swing by https://t.co/TQCzzykjgA before leaving for the airport.

    — IndiGo (@IndiGo6E) January 24, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंडिगो ने अपने यात्रियों को दी जानकारी: इसको लेकर विमान कंपनियों की तरफ से पहले ही अपने यात्रियों को ठंड के कारण विमान परिचालन में हो रही दिक्कतों की जानकारी दी जा चुकी है. इंडिगो कंपनी ने ट्वीट कर कहा है कि कोहरे की वजह से विमान परिचालन में परेशानी हो रही है. इसलिए यात्री एयरपोर्ट जाने से पहले ही http://bit.ly/2EjJGGT पर जाकर ताजा अपडेट ले लें.

पढ़ें: कोहरे के कारण 3 जोड़े विमान रद्द, 6 से ज्यादा फ्लाइट विलंब से परिचालित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.