ETV Bharat / state

बेटे की शादी करने और रुपये बचाने के लिए बुजुर्ग ने किया ऐसा काम, मामला जान कर पुलिस भी हैरान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 6:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

फिरोजाबाद में एक बुजुर्ग ने लूट की झूठी कहानी रच कर पुलिस को सकते में डाल दिया. इसके पीछे बुजुर्ग ने जो कहानी बताई वह काफी असहज करने वाली है.

जानकारी देते एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा.

फिरोजाबाद : जिले में एक बुजुर्ग ने अपने बड़े बेटों को रुपये न देने पड़े, इसके लिए लूट की फर्जी कहानी रच डाली. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो दिलचस्प मामले का खुलासा हुआ. अब बुजुर्ग अपने बुने झूठ के जाल में खुद ही फंस गया है. पुलिस अब झूठी जानकारी देने के आरोप में बुजुर्ग के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक फरवरी गुरुवार को डायल 112 के जरिए पुलिस को जानकारी मिली थी कि थाना उत्तर इलाके में साइकिल सवार एक बुजुर्ग से साढ़े तीन लाख रुपये की लूट हो गई है. वारदात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि नई आबादी रहना में रहने वाले डॉ.ओपी सविता के साथ घटना हुई है. ओपी सविता को बेहोशी की हालात में ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया था. पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया कि मार्च में उनके बेटे की शादी प्रस्तावित है. इसलिए उन्होंने शादी के लिए साढ़े तीन लाख रुपये इकट्ठा किए थे. जिसे वह जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे. रास्ते में गोमतीनगर के पास सुनसान स्थान पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके मुंह पर रुमाल रख दिया और जब वह अचेत हो गए. इसके बाद बदमाश उनसे साढ़े तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी.

एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में जब डाॅ. ओपी सविता के घरवालों से बात की गई, तो उन्होंने इस बात से अनिभिज्ञता जाहिर की कि वह घर से कोई कैश लेकर बैंक के लिए गए हैं. इससे पहले भी वह इतनी बड़ी धनराशि लेकर कभी घर से नहीं गए. इस पर मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस ने डाॅ. सविता से सख्ती से पूछताछ की. पुलिसिया सख्ती के बाद उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. डाॅ. सविता ने बताया कि उनके छोटे बेटे की मार्च में शादी है. इसके लिए उन्होंने पैसा इकट्ठा किया था, लेकिन बड़े तीन लड़के उन्हें कोई खर्च नहीं देते हैं. उल्टा उनसे पैसे की मांग कर रहे थे. इसलिए उन्होंने लूट की कहानी रची. एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में डाॅ. सविता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कारोबारी की पत्नी ने लिखी अपने घर में लूट की स्क्रिप्ट, बदमाशों को खुद सौंपे 43 लाख रुपये
कर्ज में डूबे दो शातिर भाइयों ने रची थी लूट की फर्जी कहानी, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.