ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में दो पक्षों में फायरिंग, 10 साल के बच्चे को लगी गोली, जयपुर हायर सेंटर रेफर

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 11:59 AM IST

Firing Between Two Sides Due To Old Rivalry
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में फायरिंग

धौलपुर के सुख सिंह का पूरा गांव में दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक बच्चे को गोली लगी है, जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.

धौलपुर. सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के सुख सिंह का पूरा गांव में शुक्रवार की रात को पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग से एक 10 साल की मासूम के पेट में गोली लगी है. गोली लगने से घायल बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है.

घटना को लेकर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के देवेंद्र और बिजेंद्र में आपसी लेनदेन और गाय को रोक लिए जाने को लेकर विवाद चला आ रहा था. इस विवाद के चलते शुक्रवार रात को दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद बिजेंद्र पक्ष के लोगों ने देवेंद्र पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में गोली लगने से एक 10 वर्षीय धर्मवीर पुत्र देवेंद्र घायल हो गया. हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. घायल बच्चे को परिजनों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया. पेट में गन शॉट लगने से जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर बच्चे को जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है.

इसे भी पढ़ें- फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कपड़े के शोरूम पर फायरिंग कर बाजार में फैलाई थी दहशत

दोनों परिवारों में है दुश्मनी : थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घायल पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है. दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी चली जा रही है, जिसे लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला कर चुके हैं. पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. फिलहाल, पूरे घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है.

गन शॉट पेट में फंसा : जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चे का उपचार किया तो गनशॉट पेट में पाया गया. ऐसे में बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया. शुक्रवार रात्रि में ही बच्चे को लेकर परिजन एंबुलेंस से जयपुर रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.