ETV Bharat / state

केंद्रीय सचिवालय के निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं - Fire incident in Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 8:50 PM IST

Fire incident in Delhi
Fire incident in Delhi

Fire incident in Delhi: दिल्ली के केंद्रीय सचिवालय की निर्माणाधीन बिल्डिंग परिसर में आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

नई दिल्ली: राजधानी के केंद्रीय सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत के परिसर में रविवार को आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिसके बाद उन्होंने आग बुझाना शुरू किया. मौके पर पांच से छह अग्निशमन वाहन ने मिलकर आग पर काबू पाया. इसके अलावा सूचना के बाद स्थानीय एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे.

  • 3

मिली जानकारी के अनुसार, आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया गया है और फिलहाल मौके पर कूलिंग का काम किया जा रहा है. दमकल विभाग की टीम को आग लगने के बारे में करीब शाम छह बजे दी गई थी. बताया जा रहा है कि मौके पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, जहां पास में लकड़ी का कुछ सामान पड़ा था. आग उसी सामान में लगी थी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में अवैध कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, नजदीक के अस्पताल तक पहुंची लपटें

एडीओ भूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि आग ओपन एरिया में पड़े सामान लगी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. आग बिल्डिंग से करीब पंद्रह से बीस मीटर दूर लगी थी. आग यहां ओपन एरिया में रखे हुए केमिकल, लकड़ी व ड्रम आदि में लगी थी. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. इसके लिए जांच की जा रही है. घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें-दिल्‍ली: हरी नगर के एक मकान में लगी भीषण आग, दमकल की 2 गाड़ियों ने पाया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.