ETV Bharat / state

अब दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी आग, अफरा-तफरी में छह लोग घायल - Fire in Bawana Factory

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस घटना के दौरान मची अफरा-तफरी के कारण छह लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें महर्षि वाल्मिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बवाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी आग
बवाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 7:26 PM IST

Updated : May 12, 2024, 7:56 PM IST

बवाना औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी आग (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : दिल्ली के चांदनी चौक के किनारी बाजार के बाद बवााना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर लगभग 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने का काम किया जा रहा है. इस घटना के दौरान मची अफरा-तफरी के कारण छह लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें महर्षि वाल्मिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह हादसा बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के एफ ब्लॉक में हुई है. हालांकि अभी तक आग लगने के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. फायर कंट्रोल रूम के मुताबिक आग लगने की सूचना दोपहर करीब तीन बजे मिली. जहां 60 फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान बनाया जाता है.

घटना के दौरान इस बिल्डिंग में 65 से 70 सिलेंडर मौजूद है, जो आग की चपेट में आने से बलास्ट होने की आशंका है. फिलहाल राहत की बात है कि सिर्फ छह लोग घायल हुए हैं, किसी के मरने की खबर नहीं है. पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर तीन बजे घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम और फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें : चांदनी चौक के किनारी बाजार में लगी भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

फिलहाल आग बुझाने का काम 60 फायर कर्मियों की टीम कर रही है. आग लगने के बाद लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. वहीं, बिल्डिंग के अंदर 65 से 70 सिलेंडर रखे हुए हैं, कहीं आग लगने से विस्फोट न हो जाए. इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.

हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस की टीम फैक्ट्री में मौजूद कर्मियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि रविवार को चांदनी चौक के किनारी बाजार में भीषण आग लग गई. हाल ही में दिल्ली के लुटियंस जोन इलाके में भी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी.

ये भी पढ़ें : डॉक्टर की हत्या से पहले बाथरूम में बंदकर किया था टॉर्चर, CCTV फुटेज से मिले ये अहम सुराग

बवाना औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी आग (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : दिल्ली के चांदनी चौक के किनारी बाजार के बाद बवााना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर लगभग 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने का काम किया जा रहा है. इस घटना के दौरान मची अफरा-तफरी के कारण छह लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें महर्षि वाल्मिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह हादसा बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के एफ ब्लॉक में हुई है. हालांकि अभी तक आग लगने के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. फायर कंट्रोल रूम के मुताबिक आग लगने की सूचना दोपहर करीब तीन बजे मिली. जहां 60 फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान बनाया जाता है.

घटना के दौरान इस बिल्डिंग में 65 से 70 सिलेंडर मौजूद है, जो आग की चपेट में आने से बलास्ट होने की आशंका है. फिलहाल राहत की बात है कि सिर्फ छह लोग घायल हुए हैं, किसी के मरने की खबर नहीं है. पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर तीन बजे घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम और फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें : चांदनी चौक के किनारी बाजार में लगी भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

फिलहाल आग बुझाने का काम 60 फायर कर्मियों की टीम कर रही है. आग लगने के बाद लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. वहीं, बिल्डिंग के अंदर 65 से 70 सिलेंडर रखे हुए हैं, कहीं आग लगने से विस्फोट न हो जाए. इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.

हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस की टीम फैक्ट्री में मौजूद कर्मियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि रविवार को चांदनी चौक के किनारी बाजार में भीषण आग लग गई. हाल ही में दिल्ली के लुटियंस जोन इलाके में भी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी.

ये भी पढ़ें : डॉक्टर की हत्या से पहले बाथरूम में बंदकर किया था टॉर्चर, CCTV फुटेज से मिले ये अहम सुराग

Last Updated : May 12, 2024, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.