नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. चांदनी चौक के किनारी बाजार में स्थित एक बिल्डिंग में रविवार दोपहर आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. वहीं, घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. जहां करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
वहीं, राहत की बात है कि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि, आग लगने के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. स्थानीय पुलिस ने घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और लोगों से पूछताछ कर घटना की जांच शुरू कर दी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग की लपटें कितनी तेजी से फैल रही थीं, जिससे धुएं के गुब्बार बाहर नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें : नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 30 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
चांदनी चौक के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर किनारी बाजार से आग लगने की सूचना मिली. पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और अग्निशमन विभाग को भी तुरंत पहुंचने के लिए सूचित किया गया. जहां पता चला कि आलम चांद में तीरथ राम राजेंद्र कुमार की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है.
हालांकि, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग पर काबू पाने में सफल रहे. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट का कारण लग रहा है. इस मामले में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : नोएडा में फास्ट फूड के स्टाल्स में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू