ETV Bharat / state

दरभंगा में चलती कंटेनर में लगी आग, कूलर और फ्रिज जलकर राख, किसी तरह चालक ने बचाई जान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 6:07 PM IST

दरभंगा में कंटेनर में आग
दरभंगा में कंटेनर में आग

Darbhanga News: दरभंगा में चलती कंटेनर में अचानक आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग लगने के बाद तुरंत ही कंटेनर चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई. पढ़ें पूरी खबर.

देखें वीडियो

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में एक चलती कंटेनर में अचानक आग लग गई. घटना मब्बी थाना क्षेत्र के NH 27 के पास मंगलवार देर रात घटी है. आग लगने की भनक लगते ही वाहन चालक ने सड़क किनारे वाहन खड़ा कर उससे कूद कर अपनी जान बचाई.

दरभंगा में चलती कंटेनर में आग: चलती कंटेनर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गाड़ी मालिक ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता के साथ पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कंटेनर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

कूलर और फ्रिज लोड कंटेनर में आग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लुधियाना से एक कंटेनर कूलर और फ्रिज लोडकर गुवाहाटी की तरफ जा रहा था. उसी क्रम में दरभंगा के शोभन के पास अचानक ट्रक में आग लग गई. इसके बाद ड्राइवर ने अपनी समझ का परिचय देते हुए गाड़ी को सड़क पर किनारे खड़ी कर गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.

कंटेनर चालक ने बताई पूरी घटना: कंटेनर चालक मनोज ने बताया कि वह लुधियाना से सामान लेकर गुवाहाटी की तरफ जा रहा था. उसी क्रम में चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग कैसे लगी इसकी सपष्ट जानकारी नहीं मिली है.

"जिस वक्त गाड़ी में आग लगी, उस वक्त मैं गाड़ी में अकेला था. मैंने गाड़ी को साइड खड़ा कर कूदकर जान बचाई. मलिक को फोन किया, तो अग्निशमन और पुलिस टीम आई और आग पर काबू पाया. कंटेनर में कूलर और फ्रिज लोड था. आग लगने की वजह से कंटेनर में रखा पूरा सामान जल गया."- मनोज, कंटेनर चालक

पढ़ें: पूर्णिया में पाट लदे ट्रक में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.