कांगड़ा: थाना डमटाल के अधीन बदरोया पंचायत में डेरा जगत गिरी महाराज आश्रम के साथ लगती चक्की खड्ड में पिता-पुत्र की डूबने से मौत हो गई. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने गहराईसे एक शव वरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी रही. लापता की तलाश में पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कुछ देर बाद दूसरा शव भी बरामद कर लिया.
मृतक की पहचान विनय महाजन पुत्र विशन दास गुप्ता बसंत कॉलोनी पठानकोट के रूप में हुई है. जबकि लापता किशोर की पहचान ओजस पुत्र विनय महाजन, उम्र 13 साल के रूप में हुई. फिल्हाल अभी हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हादसे के कारणों का पता जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र घर जा रहे थे. इसी दौरान खड्ड पार करते हुए बेटे का पैर फिसल गया. बेटे को बचाने के प्रयास में पिता ने भी पानी में छलांग लगा दी. इसके कारण दोनों की डूबने की मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है. लोगों ने बताया कि खड्ड पार करने के लिए यहां पुल की व्यवस्था नहीं है. इसके कारण लोगों को खड्ड के बीच से पत्थरों से होकर गुजरना पड़ता है. अगर यहां पुल की व्यवस्था होती तो ये हादसा नहीं होता.
हादसे के कारणों का नहीं लग पाया पता
वहीं, एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि, 'पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग चक्की खड्ड में डूब गए हैं. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया, इसके उपरांत पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया था और पिता और पुत्र के शवों को खड्ड से बाहर निकल लिया. पुलिस ने शव कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है'
ये भी पढ़ें: मंडी में खाई में लुढ़की पिकअप जीप, एक की मौत, ड्राइवर घायल