ETV Bharat / state

चरखी दादरी में किसानों का प्रदर्शन, सरसों की खरीद एमएसपी पर करने की मांग

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 17, 2024, 5:25 PM IST

Farmers Protest In Charkhi Dadri
Farmers Protest In Charkhi Dadri

Farmers Protest In Charkhi Dadri: एमएसपी पर सरसों की खरीद करने की मांग को लेकर किसानों और खाप पंचायतों ने चरखी दादरी में प्रदर्शन किया. इसी मांग को लेकर खाप पंचायतों ने मंथन किया और आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया.

चरखी दादरी: किसान संगठन और खाप पंचायतों ने सरसों की सरकारी खरीद एमएसपी पर करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चरखी दादरी में इस मांग को लेकर किसानों और खाप पंचायतों ने प्रदर्शन किया. इसी मांग को लेकर खाप पंचायतों ने मंथन किया और आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया. किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम नवीन कुमार को खाप और किसान संगठनों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

चरखी दादरी में किसानों का प्रदर्शन: किसानों और खाप पंचायतों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. दादरी के दिल्ली रोड पर नेशनल हाईवे 152डी के पास किसान पक्का मोर्चा लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने पर फोगाट, सांगवान, श्योराण, पंवार, सतगामा सहित दर्जनभर खापों के प्रतिनिधि पहुंचे और आंदोलन को आगे बढ़ाने बारे विचार-विमर्श किया.

सरसों की खरीद एमएसपी पर करने की मांग: फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में किसानों और पंचायत खापों ने एकजुट होकर सरसों की सरकारी खरीद एमएसपी पर शुरू करने की मांग उठाई. इस दौरान धरने पर पहुंचे एसडीएम नवीन कुमार को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने एमएसपी रेट पर सरसों की खरीद नहीं की, तो एकजुट होकर बड़ा निर्णय लेंगे.

खापों और किसानों ने लगया है पक्का मोर्चा: बता दें कि एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसानों ने नेशनल हाईवे 152डी के पास पक्का मोर्चा लगाया है. चरखी दादरी में किसानों का प्रदर्शन अनिश्चिताल के लिए जारी है. किसानों की मांग हो कि जब तक एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं हो जाता. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सर्व खाप पंचायतों की किसान संगठनों से एकजुट होने की अपील, 16 मार्च तक का दिया समय

ये भी पढ़ें- हरियाणा में किसानों का रेल रोको अभियान, सिरसा में ट्रेन रोकने पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जींद में बेअसर रहा आंदोलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.