ETV Bharat / state

फसाड लाइट्स से बढ़ेगी संगम नगरी के पौराणिक मंदिरों की शोभा, जानिए क्या है पर्यटन विभाग की तैयारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 9:25 AM IST

Prayagraj Temple Facade Light
Prayagraj Temple Facade Light

प्रयागराज पौराणिक मंदिरों को फसाड लाइट (Prayagraj Temple Facade Light) से रोशन करने की तैयारी है. इस पर रणनीति बना ली गई है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

Prayagraj Temple Facade Light

प्रयागराज : पर्यटन विभाग की तरफ से कुम्भ मेला 2025 से पहले संगम नगरी प्रयागराज के पौराणिक महत्व वाले प्रसिद्ध मंदिरों को फसाड लाइट से सजाया जाएगा. इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से शहर के मंदिरों को संवारने का काम शुरू किया जाएगा. जिले की पर्यटन अधिकारी के अनुसार शहर के 20 से अधिक मंदिरों को चुना गया है. इनका कुम्भ मेला से पहले सौंदर्यीकरण किया जाएगा. 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में दौरे पर आते हैं तो उनके हाथों से इन सभी विकास कार्यों का शिलान्यास करवाया जा सकता है.

संगमनगरी के मठ-मंदिरों को महाकुम्भ 2025 के शुरू होने से पहले सजाया संवारा जाएगा. जिला पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग की तरफ से शहर के प्राचीन और पौराणिक महत्व वाले मंदिरों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. अभी तक जिले के अलग-अलग क्षेत्र के मंदिरों को पर्यटन के लिए विकसित करने की योजना बन चुकी है.

जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि करोड़ों की लागत से मंदिरों के गेट से लेकर उनके भवन के आसपास तक के क्षेत्र को विकसित किया जाएगा. मंदिर परिसर के साथ ही आसपास के इलाके को विकसित करके वहां पर लोगों के बैठने-उठने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही मंदिर परिसर में जरूरत के मुताबिक छाया करने के लिए शेड की व्यवस्था की जाएगी.

इन मंदिरों की शोभा बढ़ाएगा फसाड लाइट : प्रयागराज के धार्मिक और पौराणिक महत्व वाले मंदिरों को विकसित किया जाएगा. इससे सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन मंदिर के बाहर पर्यटन विभाग की तरफ से फसाड लाइट्स लगाई जाएगी. यह सिर्फ सिविल लाइंस के हनुमान मंदिर में ही नहीं बल्कि दूसरे मंदिरों में भी लगाई जाएगी.

इसमें नागवासुकि मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर, अलोप शंकरी, कल्याणी देवी, समेत अन्य मंदिर भी शामिल है. इसके लिए टेंडर समेत सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और जल्द ही इसका कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

यहां भी लगाई जाएगी लाइट : जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि ही संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर के बाहर भी फसाड लाइट्स लगाए जाने की योजना है. हनुमान मंदिर के बाहर कॉरिडोर बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है. इस कारण अभी तक लेटे हनुमान मंदिर के बाहर सजावट के लिए फसाड लाइट्स लगाने का निश्चय नहीं किया गया है.

हनुमान मंदिर कॉरिडोर बनेगा तो वहां फसाड लाइट भी लगायी जाएगी. इस लाइट्स के जरिये शाम के समय के मंदिरों की शोभा भी बढ़ जाएगी. साथ ही फसाड लाइट्स की वजह से मंदिरों का आकर्षण भी बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें : तिलक समारोह से लौट रहे कार सवारों को पिकअप ने मारी टक्कर, 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.