ETV Bharat / state

दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित होगी ड्राई फ्रूट्स इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रदर्शनी, 20 देशों के व्यापारी लेंगे भाग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 1:28 PM IST

Exhibition of dry fruits: फरवरी महीने में दिल्ली में ड्राई फ्रूट्स इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई देशों के ड्राई फ्रूट्स से उद्यमी भाग लेंगे.

exhibition of dry fruits
exhibition of dry fruits

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका स्थित यशोभूमि प्रदर्शनी स्थल में 16- 17 फरवरी के बीच मेवा इंडिया 2024 की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यह अपनी तरह की पहली और अनोखी प्रदर्शनी है, जिसमें लगभग 20 देशों के ड्राई फ्रूट्स व्यापार से जुड़े व्यवसायी एवं उद्यमी हिस्सा लेंगे. यह भारत के नवगठित नट्स एंड ड्राईफ्रूट काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हो रही है, जिसमें ड्राई फ्रूट्स के व्यापार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी. इस व्यवसाय से जुड़े देश-विदेश के टॉप के बिजनेसमैन शामिल होंगे और भविष्य की रणनीति तय करेंगे.

यह आयोजन इसमें भारत के मेवे और ड्राईफ्रूट व्यापार का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बिजनेस की बातों के अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. नट्स एंड ड्राई फ्रूट्स काउंसिल (इंडिया) के अध्यक्ष गुंजन जैन ने बताया कि बीते बर्षों में ऐसे सभी आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय स्थलों पर आयोजित किए गए हैं. हालांकि उनमें भारतीयों की भागीदारी कम रही है. ऐसे आयोजन पीएम मोदी के मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल के दृष्टिकोण भारत के खाद्य प्रसंस्करण के बुनियादी ढांचे को विश्व पटल पर ले जाने में काफी मदद करेंगे.

उन्होंने बताया कि नट्स एंड ड्राई फ्रूट्स काउंसिल (इंडिया) द्वारा शुरू किया गया 'मेवा इंडिया 2024', भारत के संपूर्ण नट और ड्राईफ्रूट व्यापार को (जिनमें से अधिकांश अभी भी असंगठित है) एक छत के नीचे लाने का प्रयास और लक्ष्य है, ताकि भारत की तेजी से पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए अपने सदस्यों की सामूहिक ताकत का लाभ उठाया जा सके. सभी के लाभ के लिए बढ़ता बाजार एक शुभ संकेत है.

यह भी पढ़ें-शिवाजी स्टेडियम मेट्री स्टेशन पर इंटरैक्टिव संग्रहालय प्रदर्शनी का उद्घाटन

गुंजन जैन ने आगे कहा कि भारत काजू, खजूर, मूंगफली और बादाम के सबसे बड़े आयातक और उपभोक्ता में से एक है, इसके बाद किशमिश, सूखे अंजीर और अखरोट आते हैं. सूखे मेवों की खपत में 2023 में उल्लेखनीय 20% की वृद्धि देखी गई, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि है. इस उल्लेखनीय वृद्धि का श्रेय महामारी के बाद उपभोक्ताओं के बीच बढ़ी स्वास्थ्य जागरूकता को जाता है. वहीं मेवा 2024 के चेयरपर्सन समीर भानुशाली ने कहा कि मेवा इंडिया 2024 सिर्फ एक व्यापार शो नहीं है. यह नट्स और ड्राई फ्रूट उद्योग के भीतर नवाचार सहयोग और उल्लेखनीय क्षमता का उत्सव है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में रेलवे स्टेशनों पर बनाए गए अस्थाई वेटिंग हॉल, ठंड से बचने के लिए लगाए गए हीटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.