ETV Bharat / state

शिवाजी स्टेडियम मेट्री स्टेशन पर इंटरैक्टिव संग्रहालय प्रदर्शनी का उद्घाटन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 6:20 PM IST

interactive museum exhibition: दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम मेट्री स्टेशन पर इंटरैक्टिव संग्रहालय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. दिल्ली मेट्रो अब ब्लू लाइन पर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर नए और बड़े मेट्रो संग्रहालय की योजना बना रही है. जिसमें संग्रहालय में रखे जाने वाली कुछ मशीनों को डिसप्ले किया गया है.

मेट्री स्टेशन पर इंटरैक्टिव संग्रहालय प्रदर्शनी का उद्घाटन
मेट्री स्टेशन पर इंटरैक्टिव संग्रहालय प्रदर्शनी का उद्घाटन

मेट्री स्टेशन पर इंटरैक्टिव संग्रहालय प्रदर्शनी का उद्घाटन

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो अब ब्लू लाइन पर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर नए और बड़े मेट्रो संग्रहालय की योजना बना रही है. संग्रहालय में रखे जाने वाली कुछ मशीनें जैसे इंटरेक्टिव माइलस, टच स्क्रीन कियोस्क को शिवाजी स्टेडियम में प्रदर्शित किया गया है. बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार, डीएमआरसी की प्रथम महिला डॉ. शालिनी सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शिवाजी स्टेडियम मेट्री स्टेशन पर विभिन प्रकार के इंटरेक्टिव माइलस/टच स्क्रीन कियोस्क का उद्‌घाटन किया गया.

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मेट्रो म्यूजियम को इसे युवा पीढ़ी के लिए जानकारी का माध्यम बताया. प्रदर्शनी में एक इंटरेक्टिव डिस्प्ले है, जो दिल्ली मेट्रो के 21 वर्ष की यात्रा को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाता है. इसके माध्यम से दिल्ली मेट्री के अविश्वसनीय विकास और तकनीकी प्रगति को देखने के लिए आसानी से नेविगेट कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें : 1 से 3 फरवरी तक भारत मंडपम में होगा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024, दिखेंगी लेटेस्ट गाड़ियां
इसके अलावा लोगों को आकर्षित और दिल्ली मेट्रो से जोड़ने के लिए डीएमआरसी ने एक सिम्युलेटर भी स्थापित किया है, जहां यात्री मेट्रो ट्रेन परिचालन का अनुभव ले सकते हैं. यह अभिनव कदम यात्रियों को मेट्रो की एक रोमांचक यात्रा का आनंद कराएगा. पर्यटक मानचित्र एक अन्य इंटरेक्टिव डिस्प्ले है, इसमें दिल्ली के तमाम टूरिस्ट प्लेस का विवरण है. साथ ही इस में यह जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी कि दिल्ली मेट्रो का कौन सा मेट्रो स्टेशन किस टूरिस्ट प्लेस के नजदीक है.

इसके अतिरिक्त दिल्ली मेट्रो प्रणाली और इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में सवाल पूछने वाली एक इंटरेक्टिव क्विज मशीन भी लगा दी गई है. जो ज्ञान का परीक्षण करेगी. साथ ही चलती ट्रेन के एक रनिंग मॉडल द्वारा भूमिगत और एलिवेटिड ट्रैक भी प्रदर्शित किया गया है. ट्रैक में पुलों और वायाडक्ट को शामिल किया गया है.
डॉ विकास कुमार ने बताया कि दिल्ली मेट्रो अब ब्लू लाइन पर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर नए और बड़े मेट्रो संग्रहालय की योजना बना रही है.

इसके बाद शिवाजी स्टेडियम से इन प्रदर्शनियों को सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा और आने वाले महीनों में इस विस्तारित संग्रहालय में कई और मॉडल्स जोड़े जाएंगे. डीएमआरसी की प्रथम महिला डॉ. शालिनी सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी को देखकर काफी अच्छा लगा. यहां ऐसी मशीन लगाई गई है जिनसे मेट्रो के बारे में सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त की जा सकता है. दिल्ली मेट्रो को उन्होंने दिल्ली की शान बताया.

2009 में पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर शुरू हुए दिल्ली मेट्रो संग्रहालय में स्थान सीमित होने के कारण इन इंटरेक्टिव मॉडल्स को यहां पर लगाया गया है. पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर स्थित मेट्रो संग्रहालय शुरू से ही विजिटर और यात्रियों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा है.

ये भी पढ़ें : अयोध्या के लिए 5 फरवरी से चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, अब आप कर सकते है इन धार्मिक स्थलों के दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.