ETV Bharat / state

देश में विपक्ष को खत्म करना चाहती है बीजेपी, लोकतंत्र खतरे में: अशोक गहलोत - Gehlot targets BJP

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 9:12 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विपक्ष को खत्म करना चाहती है. बीजेपी देश को चीन, रूस और उत्तर कोरिया जैसा बनाना चाहती है.

ex CM Ashok Gehlot
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

सिरोही. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार शाम को जिले के स्वरूपगंज पहुंचे जहां जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है. बीजेपी देश को चीन, रूस और उत्तर कोरिया जैसा बनाना चाहती है. हमें एकजुट होकर इसका मुकाबला करना है. ताकि देश में लोकतंत्र को बचाया जा सके. लोकतंत्र ही नहीं रहेगा, तो वोट कि कीमत क्या रह जायेगी.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में हालात चिंताजनक हैं. ईडी और सीबीआई से विपक्ष के नेताओं को डराया जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. कांग्रेस के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. संविधान कि धज्जियां उड़ रही हैं. हम अगर अब भी नहीं चेते, तो बाद में तकलीफ होगी. देश में हालात इतना खराब हो गए. अब अगला चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं होगा. भाजपा और जनता के बीच होगा.

पढ़ें: अशोक गहलोत का भाजपा पर आरोप- हेलीकॉप्टर को लैंड करने की नहीं दी इजाजत, अर्जुन मेघवाल पर शक - Lok Sabha Elections 2024

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जेल में बन्द कर रहे हैं. इलेक्ट्रोल बॉन्ड से गुंडागर्दी कर रहे हो. असली भ्रष्टाचार तो यह कर रहे हैं. जेलों में तो भाजपा लोग होने चाहिए. आप ईडी भेजते हो, उद्योगपति 50 करोड़ भेजते हैं और केस बन्द हो जाता है. देश में मजाक बना रखा है. जिन मुख्यमंत्री को जेल में डाला, उन्हें बाद में निपट लेते. वो कौनसा देश छोड़कर जा रहे थे? हालात बड़े गंभीर हैं देश और प्रदेश कि जनता को समझना पड़ेगा.

पढ़ें: पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले- देश में हो रही लोकतंत्र की हत्या, केंद्र पर लगाया ED-CBI के दुरुपयोग का आरोप - Former Rajasthan CM Ashok Gehlot

उन्होंने कहा कि बिना मीडिया के इश्यू नहीं बनता है. कांग्रेस के राज में मीडिया ने कोई भी इश्यू बनाया तो कभी गृहमंत्री, कभी मुख्यमंत्री, कभी रेलमंत्री ने इस्तीफा दिया है. यह लोकतंत्र है. मणिपुर में गृह युद्ध चल रहा है. महिलाओं के रेप हो रहे हैं. हत्या हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री अब तक वहां नहीं गए. हालात बड़े गंभीर हैं. इलेक्शन कमीशन कुछ नहीं कर रहा है. प्रधानमंत्री को नोटिस नहीं भेज रहे हैं. एकतरफा कार्रवाई हो रही है.

पढ़ें: मोदी-शाह के डर से जनता की आवाज नहीं उठा पाए भाजपा सांसद, प्रताप सिंह दहाड़ेंगे शेर की तरह: गहलोत - Ashok Gehlot Targets BJP MPs

कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, रेवदर विधायक मोतीराम कोली, कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश चौधरी, आबूरोड प्रधान लीलाराम, कांग्रेसी नेता चंदन सिंह देवड़ा, पुखराज गहलोत, सुरेश रावल, निम्बाराम, पुखराज रावल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.