ETV Bharat / state

राशन वितरण में कोटेदार अब नहीं कर सकेंगे मनमानी, इस मशीन से दूर होगी परेशानी, बिचौलियों का भी खेल खत्म - EWS machine

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 10:50 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:50 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है. राशन कटौती की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने अच्छा विकल्प तलाशा है. इससे बिचौलियों का अब खेल खत्म हो जाएगा.

कानपुर : जिले में राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है. बीते कुछ समय से वे कम राशन देने की लगातार शिकायत कर रहे थे. ऐसे में इन कार्ड धारकों की सहूलियत और उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए जनपद के सभी कोटेदारों की दुकानें इ-वेइंग स्केल यानी (EWS) से जोड़ दी गईं हैं. इस मशीन को कांटे से जोड़ दिया गया है. EWS के सॉफ्टवेयर में कार्ड धारक की जैसे ही यूनिट दर्ज होगी. वैसे ही कार्ड धारक के अंगूठा लगाने पर यह काटा दर्ज यूनिट के अनुसार तौल करेगा. इस मशीन के शुरू होने से राशन में कटौती होने की कोई संभावना नहीं है. वहीं, इससे कार्ड धारकों को उनके राशन की पूरी मात्रा भी मिल सकेगी.

राशन कटौती की समस्या अब इस मशीन से होगी दूर
राशन कटौती अब इस ई-पोस मशीन से दूर होगी : दरअसल, बीते कुछ समय से कार्ड धारकों द्वारा शिकायत की जा रही थी, कि कोटेदार प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन की मात्रा देने के बजाय कार्ड धारकों को तीन या चार किलोग्राम दे रहे हैं. इसके बाद जब कार्ड धारकों की यह शिकायत शासन स्तर पर पहुंची, तो इसका विकल्प तलाशना शुरू किया गया. इसके बाद ई-पोस मशीन को विकल्प के रूप में सामने लाया गया. जिसका, फीडबैक भी काफी ज्यादा अच्छा देखने को मिला. इस मशीन को कांटे के साथ आपस में जोड़ दिया गया है. इस मशीन में कार्डधारक की डिटेल और उसका अंगूठा लगाते ही उसे किस चीज की कितनी मात्रा दी जानी है, वह ऑटोमेटिक दिखने लगेगा. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है, कि कार्ड धारक को जितने यूनिट देना है. उतने यूनिट की जब तक काटे से तौल नहीं हो जाएगी, तब तक ये मशीन आगे ऑपरेट नहीं करेगी.


इसे भी पढ़े-एक ऐसा प्रत्याशी जो हारने के लिए लड़ता है चुनाव; राशन और पीएम सम्मान निधि के पैसे से 99वीं बार लड़ रहा चुनाव - HASNURAM AMBEDKARI

ईटीवी भारत को जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया, कि जनपद के सभी 1375 दुकानों पर ईडब्ल्यूएस मशीन पहुंचा दी गई है. उन्होंने बताया कि अब कोटेदार कार्ड धारकों को कम राशन नहीं दे पाएंगे. क्योंकि ई-पोस मशीन और ईडब्ल्यूएस मशीन को आपस में जोड़ दिया गया है. अब इसके माध्यम से कार्ड धारकों को राशन का वितरण किया जा रहा है. इस मशीन में कार्ड धारक का ब्यौरा डालते ही यूनिट के अनुसार उसे शत प्रतिशत राशन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, जनपद में 747474 एपीएल कार्ड धारक है. जबकि, 63 हजार से अधिक अंत्योदय कार्ड धारक हैं, जिन्हें राशन का वितरण किया जा रहा है.

कार्ड धारक बोले मशीन की मदद से अब मिल रहा पूरा राशन: कोटेदार नसीम अहमद ने बताया, कि इस मशीन की मदद से राशन वितरण करने में काफी आसानी हो रही है.कार्ड धारकों को राशन कटौती की जो समस्या रहती है, उससे भी उन्हें निजात मिल रही है. उन्होंने बताया कि, शुरुआती दौर में थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि इस मशीन में सर्वर की सबसे ज्यादा समस्या आ रही है. जिस वजह से कार्ड धारकों को राशन वितरण करने में थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, कुछ ही समय में यह समस्या दूर हो जाएगी.

कार्ड धारक अंकित ने बताया कि, इस मशीन की मदद से जो राशन की कटौती होती थी उससे अब निजात मिल रही है. उन्हें पूरा राशन दिया जा रहा है. लेकिन, मशीन में सर्वर की समस्या की वजह से थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है. वहीं, कार्डधारक प्रखर ने बताया कि सरकार की ओर से यह अच्छी शुरुआत की गई है. इससे जो कोटेदार मनमानी कर राशन में कटौती करते थे.उससे अब लोगों को निजात मिलेगी. लोगों को पूरी मात्रा में अब राशन मिल सकेगा.

यह भी पढ़े-मायावती का बीजेपी पर हमला, कहा- धर्म की आड़ में अल्पसंख्यकों का हो रहा शोषण, राशन का कर्ज उतारने के नाम पर वोट मांग रही बीजेपी - BSP Rally In Moradabad

Last Updated :Apr 30, 2024, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.