ETV Bharat / state

बोरवेल में गिरी महिला को निकालने में तीन दिन बाद भी नही मिली सफलता, युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 10:02 PM IST

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गंगापुर सिटी में बोरवेल में गिरी महिला को निकालने में तीन दिन बाद भी सफलता नही मिली है. राहत एवं बचाव दल युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सवाई माधोपुर. तीन दिन पहले गंगापुर सिटी के रामनगर ढोसी बेरवाय की ढाणी गांव देर रात बोरवेल में गिरी महिला को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. पुलिस उपाधीक्षक, एसडीएम सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी जिला कलेक्टर डॉ गौरव सैनी भी घटना स्थल पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन का के बारे में जानकारी ली. बोरवेल में फंसी 24 वर्षीय मोना बैरवा को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.

अब तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को कोई सफलता हासिल नहीं हुई. वहीं, बोरवेल में गिरी महिला मृत्यु होने की शंका जताई जा रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. महिला को बोरवेल से बाहर निकलने के लिए रेस्क्यू टीम भरसक कोशिश कर रही है. जिला कलेक्टर डॉ गौरव सैनी ने बताया की एसडीआरएफ और एनडीआरएफ एवं मेडिकल की टीम के संयुक्त तत्वाधान में रेस्क्यू ऑपरेशन कर महिला को बोरवेल से निकलना के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें: Gangapur City Incident : रेक्स्यू टीम को नहीं मिली सफलता, आज फिर बोरवेल से महिला को निकालने का प्रयास जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: उन्होंने कहा की महिला को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. जिला कलेक्टर ने कहा की रेस्क्यू टीम और तकनीकी संसाधनों के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.वहीं कलेक्टर ने बताया की बोरवेल में गिरी महिला मोना को निकालने के लिए अब घटना की जगह खुदाई का कार्य चालू करवाया गया है. कलेक्टर ने कहा की एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के संयुक्त तत्वावधान में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हे जल्द ही महिला की निकलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, कल रात रेस्क्यू के दौरान बामनवास एसडीएम अंशुल सिंह ने कहा की खुदाई के करीबन 15 से 20 फिट नीचे गीली मिट्टी आने के बाद तकनीकी टीम और इंजीनियर से राय ली गई तो मिट्टी धसने के कारण दुर्घटना की बात सामने आई. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी कहा की मिट्टी धंसने से पहले भी यहां घटना हो चुकी है जिसके चलते कुछ समय के लिए रेस्क्यू रोका गया.

पढ़ें: 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी महिला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिराम मीणा ने बताया की जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जयपुर से मंगवाई मशीनों के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया है. उन्होंने कहा की यहां की सभी उपकरणों की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण करवा दी गई है. उन्होंने कहा की एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है.उनका कहना है की लगभग 100 फिट ड्रिल अंदर जाएगी उसके बाद एनडीआरएफ की टीम का सदस्य अंदर जाएगा जिसके लिए ऑक्सीजन और जरुरी संसाधन की व्यवस्था कर ली गई है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिराम मीणा ने कहा की महिला मोना को बोरवेल से निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. जल्द ही महिला को बोरवेल से निकालने में टीम सफलता हासिल कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.