ETV Bharat / state

बोकारो में दूसरे दिन फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई भिड़ंत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 1:25 PM IST

police and Naxalites in Bokaro. बोकारो में बुधवार को फिर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. जगागेश्वर विहार थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है.

police and Naxalites in Bokaro
police and Naxalites in Bokaro

बोकारोः जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा है. बुधवार को भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र में तिलैया पंचायत के हलवे जंगल हुई है. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने इसकी पुष्टि की है.

एसपी ने बताया कि बोकारो पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेरा है. पुलिस फोर्स के घेरे में 12 से 14 की संख्या में नक्सली आ चुके हैं. बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया था कि पुलिस टीम लगातार नक्सलियों की पीछा कर रही है. इसी दौरान दूसरे दिन नक्सलियों की भिड़ंत हुई है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में पुलिस को 5.56 मिमी इंसास लाइव राउंड, 5.56 मिमी इंसास का खाली खेस, 7.62 मिमी एसएलआर का खाली केस, गन पाउडर, चार्जर, स्कैनर, लैपटॉप, पेन ड्राइव, बैटरी सेल, हेल्थ किट, कैंची और मशाल सहित कई अन्य सामान मिले हैं.

बताते चलें कि मंगलवार की सुबह भी गोमिया में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी लेकिन लगातार फायरिंग के बाद नक्सली पीछे हट गए और जंगल में भाग गए थे. मंगलवार को उग्रवाद प्रभावित गोमिया प्रखंड में चतरोचट्टी के जंगल में मुठभेड़ हुई थी. चुट्टे पंचायत के चैयाटांड़ और दनरा के बीच गिंदौनिया जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच जमकर फायरिंग हुई. दो घंटे तक यह फायरिंग चली. बाद में नक्सली पीछे हट गए और जंगल की तरफ भाग गए. बता दें कि झुमरा पहाड़ की तलहटी में यह मुठभेड़ हुई थी.

ये भी पढ़ेंः

बोकारो में पुलिस नक्सली मुठभेड़ः जवाबी कार्रवाई से जंगल की ओर भागे नक्सली, इलाके में सर्च अभियान जारी

बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों तरफ से घंटों चली गोलियां

चतरा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सुकन पासवान के गांव में पसरा मातम, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी विदाई


Last Updated : Feb 14, 2024, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.