ETV Bharat / state

काशीपुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन, कुमाऊं भर के युवाओं ने की शिरकत - Employment Fair Kashipur

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 11:00 PM IST

Employment Fair Kashipur
काशीपुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेला

Employment Fair in Kashipur काशीपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले युवाओं की भीड़ उमड़ी. इस मेले में कुमाऊं भर के युवा पहुंचे और इंटरव्यू दिया. जिन्हें मेले में पहुंचे कंपनियां नौकरी देगी.

काशीपुर: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. प्रावधिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित कुमाऊं जोन के इस रोजगार मेले में कुमाऊं भर के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. एक दिवसीय मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा उत्तराखंड श्रीनगर के निदेशक आरपी गुप्ता ने शिरकत की.

काशीपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक के अपर निदेशक देशराज ने कहा कि इस रोजगार मेले में 78 कंपनियों ने प्रतिभाग किया. ताकि, ज्यादा से ज्यादा बच्चों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य रहता है कि जो बच्चे संस्थान में प्रवेश लेते हैं, उन्हें बेहतर तकनीकी शिक्षा दिया जाए. स्किल हासिल करने के बाद शत प्रतिशत बच्चों को रोजगार मिल सके. यह प्रयास संस्थान की ओर से किया जाता है. पिछली बार 65 फीसदी बच्चों को रोजगार मिला था. इस बार प्रयास है कि 70 से 75 फीसदी बच्चों को रोजगार मुहैया कराया जा सके.

Employment Fair Kashipur
काशीपुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेला

वहीं, रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आरपी गुप्ता ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहता है कि जो बच्चे पॉलिटेक्निक में प्रवेश कर पढ़ने आते हैं, उन्हें शत प्रतिशत तक रोजगार मिल सके. पिछली बार 65 फीसदी बच्चों को रोजगार से जोड़ा गया था. जिसके तहत विभिन्न कंपनियों में उन्हें नौकरी मिली थी. इस बार भी प्रयास है कि पिछले साल से ज्यादा बच्चों को रोजगार दिया जा सके. उन्होंने कहा कि कुमाऊं भर के जो भी पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, उनमें पढ़ने वाले बच्चों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया है. इस मेले में 1,385 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.