ETV Bharat / state

नोएडा में हथियार के बल पर बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूट, नकदी व जेवरात लूट कर आरोपी फरार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 8:06 PM IST

Elderly Man Robbed In Noida: नोएडा में बुजुर्ग के घर पर लूट. बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें बंधक बनाकर घर में रखी लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लूट लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 में रहने वाले एक बुजुर्ग के घर पर हथियारबंद चार बदमाशों ने मंगलवार को धावा बोला. एक बदमाश ने बुजुर्ग से कहा कि वह ड्राइवर है. बुजुर्ग को ड्राइवर रखना था. उन्होंने उसकी बात पर विश्वास करके घर में बुला लिया. तभी बदमाशों ने हथियार के बल पर बुजुर्ग को बंधक बनाकर घर में रखी लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लूट लिया. बुजुर्ग के अनुसार चार बदमाशों में एक महिला जैसा प्रतीत हो रही थी. पुलिस को शक है कि इस घटना में पीड़ित के घर की नौकरानी और ड्राइवर का हाथ हो सकता है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 41 के सी- ब्लॉक में कृष्ण कुमार दीवान अपने बेटे पंकज दीवान के साथ रहते हैं. उनके बेटे पंकज दीवान किसी काम से गोवा गए थे. 29 जनवरी की शाम को उनके घर पर कुछ लोग आए. एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि वह कार का ड्राइवर है. बुजुर्ग को कार का ड्राइवर रखना था, क्योंकि उनका कार चालक नौकरी छोड़कर जा रहा था. उन्होंने उसकी बात पर विश्वास करके उसे घर के अंदर बुलाया. उसके पीछे-पीछे तीन लोग और आ गए. बुजुर्ग के अनुसार एक ने अपना मुंह ढक रखा था. उसने महिलाओं जैसे वस्त्र पहना था.

पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें बंधक बना लिया. जब उन्होंने विरोध किया तो एक बदमाश ने हथियार की बट से उनके सिर पर हमला किया. बदमाशों ने उनके घर में रखी लाखों रुपए के जेवरात, नगदी आदि लूट लिया. बुजुर्ग ने घटना की सूचना अपने दूसरे बेटे रोहित दीवान को दी. रोहित दीवान ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर 39 पुलिस से की है.

सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त: इस घटना को लेकर सेक्टर 41 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी में भी आपस में द्वंद छिड़ा हुआ है. पूर्व पदाधिकारी वर्तमान पदाधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी निष्क्रियता के चलते सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. वहीं, लूट की वारदात के बाबत थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग के बेटे रोहित दीवान की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बदमाश उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं. आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.