ETV Bharat / state

लालसोट में बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने कहा- गला दबाकर मारा गया... गिरफ्तारी न होने तक शव लेने से इंकार - Lalsot Old Man Death Case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 2:28 PM IST

LALSOT OLD MAN DEATH CASE
लालसोट में बुजुर्ग की मौत

दौसा के लालसोट थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मौत के बाद मृतक के बेटे ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक परिजनों ने मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया.

लालसोट में बुजुर्ग की मौत

दौसा. जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की मौत के मामले में मृतक के बेटे ने अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए 2 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतक के शव को लालसोट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक बुजुर्ग का शव लेने से इंकार कर दिया. ऐसे में मौके पर लालसोट डीएसपी उदय मीना और थाना प्रभारी हवा सिंह सहित कई अधिकारी मृतक बुजुर्ग के परिजनों से समझाइश करने के प्रयास में जुटे हुए हैं, लेकिन परिजनों की मांग है कि पुलिस पहले आरोपियों को गिरफ्तार करे. उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं इस मामले में लालसोट पुलिस का कहना है कि मृतक बुजुर्ग के बेटे की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बेटे का आरोप- गला दबाकर मारा गया : मृतक बुजुर्ग रामगोपाल मीना के बेटे मुनिराज निवासी रघुनाथपुरा चक नंबर 3 ने बताया कि सोमवार रात को करीब 10 बजे वह ट्रैक्टर से घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में गांव के ही प्यारेलाल और मनमोहन ने ट्रैक्टर को रुकवा लिया. उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगाने का प्रयास किया. ऐसे में उसने उसके भाई और पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया. इसके बाद वो ट्रैक्टर लेकर घर आ गया, लेकिन पिता वहीं रुक गए. ऐसे में जब वो वापस उन्हें लेने गया तो देखा कि उसके पिता रामगोपाल जमीन पर पड़े थे. उन्हें लालसोट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक बुजुर्ग के बेटे मुनिराज ने आरोप लगाया है कि प्यारेलाल और मनमोहन ने पिता का गला दबाकर उनकी हत्या की है. मृतक के बेटे ने दोनों के खिलाफ लालसोट थाने में मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें : खेत में करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, मोटर बंद करते समय हुआ हादसा

परिजनों का शव लेने से इंकार : बुजुर्ग रामगोपाल मीना की मौत की सूचना के बाद लालसोट थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक ना तो पोस्टमार्टम होगा और ना ही शव लिया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

लालसोट डीएसपी उदय मीना ने बताया कि मृतक के परिजनों से समझाइश की जा रही है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अगर मामले में किसी आरोपी का नाम सामने आया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल मृतक के बेटे द्वारा जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.