ETV Bharat / state

मेरठ में आठ वर्ष के बच्चे की हत्या कर शव गड्ढे में फेंका, पुलिस पड़ताल में जुटी - eight year old child murdered

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 2:08 PM IST

मेरठ में आठ वर्ष के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों को बच्चे का शव गड्ढे में पड़ा मिला. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

मेरठ: जिले में आठ वर्षीय मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसका शव घर के नजदीक ही एक गड्ढे में पड़ा मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मासूम बच्चा बीते दिन से लापता था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है.

टीपी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को आठ वर्षीय बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मासूम बच्चा मंगलवार से घर से लापता था, जिस वजह से परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच आज किसी ने नजदीक में ही बच्चे के गड्ढे में मृत पड़े होने की सूचना दी. परिजनों को जैसे ही इस बारे में सूचना हुई, तत्काल वह बताई हुई जगह पर पहुंचे. बच्चे के शव को देख उनके पैरों तले से मानो जमीन खिसक गई. घर से कुछ ही दूरी से मासूम बच्चे बंशी पुत्र निर्दोष का शव एक गड्ढे में पड़ा हुआ था.

इसे भी पढ़े-बदमाशों ने पत्रकार को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - Jaunpur JOURNALIST MURDER

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, कि आज सुबह थाने पर सूचना मिली थी कि हरमन सिटी के पास एक बच्चे को मारकर एक प्लॉट पर दबा दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.एसपी सिटी ने बताया, कि मासूम मलियाना का रहने वाला था.ऐसा प्रतीत होता है, कि बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई है. उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के लिए टीमें लगाई गई हैं. फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की है. साथ ही यह भी जानकारी दी जा रही है, कि परिवार की किसी से कोई रंजिश तो नहीं है.

पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने कहा, कि अलग अलग टीमों को इस पूरे मामले की तह तक जाकर पड़ताल करने के लिए लगाया गया है. परिवार के लोगों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, कि आखिर क्या वजह है जो आठ वर्षीय मासूम की हत्या हुई है.

यह भी पढ़े-कपूत ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, बॉक्स में जली हुई मिली थी लाश - Father Murdered By Son

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.