ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- मदरसों को आम विद्यालय की तरह संचालित करने की प्लानिंग, पूरे देश में लागू हो यूसीसी बिल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 4:17 PM IST

Madan Dilawar on UCC and Madarsa, एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को भरतपुर पहुंचे राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि उनकी प्लानिंग है कि मदरसों को भी आम स्कूलों की तरह ही संचालित किया जाए. साथ ही यूसीसी बिल को लेकर उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में लागू होना चाहिए.

Madan Dilawar on UCC and Madarsa
Madan Dilawar on UCC and Madarsa

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

भरतपुर. प्रदेश के पंचायती राज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को भरतपुर के दौरे पर रहे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान दिलावर ने कहा कि प्रदेश के मदरसे भी आम शिक्षा के मंदिर की तरह ही हैं. इसलिए हमारी प्लानिंग है कि मदरसों का संचालन भी आम विद्यालयों की तरह ही हो. साथ ही जरूरत पड़ने पर शिक्षकों की भर्ती भी कराई जाएगी. वहीं, यूसीसी बिल को लेकर उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में लागू होना चाहिए. एक साथ रहना है तो एक ही कानून से हांके जाएंगे. दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार सुबह शहर के सिविल लाइंस स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे थे. यहां उन्होंने विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार किया. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को पूरे राजस्थान में करोड़ों की संख्या में एक साथ सूर्य नमस्कार कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा.

मदरसों में रामायण पढ़ाने के सवाल पर ये बोले दिलावर : उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तर्ज पर मदरसों में रामायण पढ़ाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हमारी प्लानिंग है कि प्रदेश के सभी मदरसे आम विद्यालयों की तरह संचालित होने चाहिए. ये भी आम शिक्षा के मंदिर की तरह ही हैं. उन्होंने कहा कि जरूर हुई तो शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी, लेकिन जरूरत नहीं हुई तो भर्ती नहीं होगी, क्योंकि कई जगहों पर ऐसा भी देखने को मिला है कि उर्दू पढ़ाने वाले शिक्षक तो हैं, लेकिन पढ़ने वाला कोई नहीं है.

इसे भी पढ़ें - शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- कांग्रेस ने रोका गांवों का विकास, अब अधिकारी हो जाएं सावधान

शिक्षकों के तबादलों को लेकर होगी समीक्षा : शिक्षकों के तबादलों से रोक नहीं हटाने के सवाल पर मंत्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती जिला वाइज मैरिट पर हुई थी, जिसमें शिक्षकों ने संबंधित जिलों में नियुक्ति पर सहमति जताई थी. अब शिक्षक तबादले की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल गहनता से विचार विमर्श करेगा और उसके फायदे नुकसान को लेकर समीक्षा की जाएगी. यदि सकारात्मक विचार सामने आते हैं तो निश्चित ही तबादले किए जाएंगे.

पूरे देश में लागू हो यूसीसी बिल : उत्तराखंड में यूसीसी बिल लागू किए जाने के सवाल पर मंत्री दिलावर ने कहा कि हम सब भारत माता के बेटे हैं और एक साथ रहते हैं. हमारी पूजा पद्धति भले ही अलग हो सकती हैं, लेकिन भारत माता के बेटे हैं तो आपस में भेदभाव कैसे कर सकते हैं. एक-दूसरे से अलग पहचान कैसे बना सकते हैं. ऐसे में पूरे भारत में यूसीसी बिल सामान्य से लागू होना चाहिए. हमको एक साथ रहना है तो फिर एक ही कानून से हांके जाएंगे. सभी प्रदेश इसको लागू करने के लिए अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. प्रदेश भी अछूता नहीं रहेगा.

इसे भी पढ़ें - मीना बाजार चलाने वाला अकबर महान कैसे ? महापुरुषों को नीचा दिखाने वाले अंशों को सिलेबस से हटाएंगे : मदन दिलावर

इससे पहले मंत्री मदन दिलावर शनिवार सुबह शहर के सिविल लाइंस स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे. यहां पर विद्यार्थियों से वार्तालाप की. साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ के साथ सूर्य नमस्कार भी किया. मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूल तो खोल दिए लेकिन इनमें इंग्लिश मीडियम के शिक्षकों की व्यवस्था नहीं कर पाए. जबकि इन इंग्लिश मीडियम स्कूलों में इंग्लिश मीडियम के ही शिक्षक होने चाहिए, जो कि नहीं हैं.

मंत्री मदन दिलावर ने संभाग स्तरीय सभी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में गांव, शहर और स्कूलों में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता और सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए. साथ ही निर्देशित किया कि कोई भी गजिस्टेड पोस्ट का अधिकारी बिना लिखित अनुमति और स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.