ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर एंट्री पूरी तरह बंद, लोग कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2024, 3:54 PM IST

Delhi Border sealed: किसान संगठनों के 'दिल्ली कूच' का आह्वान करने के बाद से ही दिल्ल पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी है. वहीं, लोगों का कहना है कि किसानों के आंदोलन की वजह से हजारों कामकाजी लोग परेशान हैं.

सिंघु बॉर्डर पर एंट्री पूरी तरह बंद
सिंघु बॉर्डर पर एंट्री पूरी तरह बंद

सिंघु बॉर्डर पर एंट्री पूरी तरह बंद

नई दिल्ली: किसानों के दिल्ली चलो आह्वान के मद्देनजर सिंघु बॉर्डर पर तीसरे दिन भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. मौके पर दिल्ली पुलिस के अलावा सैकड़ों की संख्या में अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात हैं. हालांकि सिंघु बॉर्डर पर रास्ता बंद होने से दिल्ली में प्रवेश करने वाले और बाहर जाने वाले हजारों कामकाजी लोग परेशान हैं. लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली पहुंच रहे हैं.

वहीं, जो लोग दिल्ली के हिस्से में पहुंच रहे हैं उन्हें तुरंत व्हीकल नहीं मिल रहे. आगे भी उन्हें पैदल ही आना पड़ रहा है. इस कारण बड़ी संख्या में लोग परेशान है. 5 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर आ रहे लोगों के हाथों में समान के साथ-साथ छोटे बच्चे, बुजुर्ग आदि भी होते हैं. वहीं, बड़ी संख्या में ऐसे मजदूर और दूसरे कर्मचारी भी हैं जो दिल्ली के बॉर्डर से दूसरी तरफ काम करने के लिए जाते हैं. वह सब लोग भी पैदल चलकर इधर से उधर जाने को मजबूर हैं.

किसान अभी दिल्ली से 200 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर हैं, उन्हें हरियाणा में भी एंट्री नहीं दी गई है. लेकिन उससे पहले ही दिल्ली के बॉर्डरों को पूरी तरह सील कर दी गई है. कई लोग तो ऐसे हैं जो अपने काम पर नहीं जा सके, क्योंकि बॉर्डर पूरी तरीके से सील होने से उनकी आवाजाही नहीं हो पा रही है. 3 दिन से बंद पड़े बॉर्डरों का असर अब कहीं ना कहीं लोगों के रोजगार पर भी दिखने लगा है. राहगीरों का कहना है कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का कोई समाधान निकालना चाहिए, जिससे कि उन्हें हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान- किसान आंदोलन का तरीका सही नहीं, ट्रैक्टर खेती के लिए है धरना-प्रदर्शन के लिए नहीं

छावनी में तब्दील गाजीपुर बॉर्डर: गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के अलावा सैकड़ों की संख्या में अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं. राहत की बात है की एनच 24 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक सामान्य है, हालांकि सड़क पर जमा बेरीकेडिंग की वजह थोड़ी ट्रैफिक स्लो जरूर है, लेकिन आवाजाही जारी है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आने की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसके बावजूद तीसरे दिन भी दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से तैयार है, आपात स्थिति में बॉर्डर को सील करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. लोगों को दिक्क़तो का सामना करना नहीं पड़े इसकी पुरी कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसान आंदोलन के मद्देनजर जारी की नई एडवाइजरी, इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की दी सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.