ETV Bharat / state

डोईवाला पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा, किरायेदार ही निकले लुटेरे, दोनों को पुलिस ने किया अरेस्ट - robbery case Doiwala

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 11, 2024, 3:24 PM IST

Updated : May 11, 2024, 5:01 PM IST

डोईवाला पुलिस ने लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी यूपी और राजस्थान के रहने वाले है.

doiwala
डोईवाला पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा (ETV Bharat)

डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बीती आठ मई को हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को मुखबीर की सूचना पर लाल तप्पड़ से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि किराएदार ही है.

डोईवाला कोतवाल विनोद गोसाई ने बताया कि नागल ज्वालापुर के रहने वाले राजेंद्र बिष्ट ने पुलिस को तहरीद दी थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि वो 8 मई को किसी समारोह के लिए गए थे, जहां से वो 9 मई को लौटे. राजेंद्र बिष्ट का कहना है कि जब वो 9 मई को वापस लौटे तो घर में मौजूद उनकी बुजुर्ग मां घायल अवस्था में पड़ी थी. इसके अलावा बुजुर्ग महिला के गले की चेन, पर्स और घर में खड़ी स्कूटी भी गायब थी.

डोईवाला कोतवाल विनोद गोसाई ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई. इसके अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई, जिनके आधार पर पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस का शक दो किराएदारों पर गया, जो वारदात की रात से ही गायब है, जिन्हें पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर लाल तप्पड़ इलाके से गिरफ्तार किया.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो नशे के आदी है और उनके ऊपर कई लोगों का कर्ज हो रखा है. 8 मई को उन्होंने देखा के घर से सभी लोग यानी मकान मालिक कही बार गए हुए है और घर पर मकान मालिक की 90 साल की मां अकेली है. इसीलिए उन्होंने रात में चोरी की योजना बनाई.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बुजुर्ग महिला ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था. इसीलिए दोनों चोर छत के रास्ते से अंदर कमरे में घुसे और सोने की चेन और पर्स को छीन कर घर के आंगन में खड़ी स्कूटी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों का नाम मनीष त्यागी पुत्र लोकेश त्यागी नाह्टर बिजनौर उम्र 25 वर्ष और भारत पुत्र भीमाराम जिला सिरोही राजस्थान उम्र 27 वर्ष है.

पढ़ें---

Last Updated : May 11, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.